यात्रा में आनेवाले भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
दमुआ छिंदवाड़ा
नागद्वार यात्रा मे आने वाले भक्तों के लिये नागठाणा में महाप्रसाद

इस वर्ष भी नारायण खापरे अपने सफलतम 19वर्ष पूरे कर चुके हैं। नागद्वारी मेला जाने वाले यात्रियों की सेवा करते हुए ओर अब फिर आ गए हैं सेवा करने।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष नागपुर से नागठाणा आकर सेवाभावी समिति श्री गोरख-मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागठाणा सेवा मंडल दमुआ से नागद्वार पैदल यात्रा करने वाले भक्तों के लिये नागठाणा मंदिर मे 19 जुलाई 2025 से 29 जुलाई 2025 तक महाप्रसाद (लंगरसेवा)का आयोजन किया गया हैं।

सुबह भक्तों के लिये गरमा-गरम चाय नाश्ता,सुबह 10 बजे भोजन रहेगा।
एवं शनिवार 26 जुलाई 2025 को सुबह 10 नागद्वार स्वामी की महाआरती का भी आयोजन के साथ सुंदरकांड पाठ ,भक्तिगित का आयोजित किया गया है।

लगातार पिछले 19 वर्षों नागपुर से नागठाणा आकर यह समिति नागठाणा में भाविक भक्तों की सेवा मे निस्वार्थ भाव से सेवा करते चले आ रहे है। नारायण खापरे ओर उनकी पूरी समिति के सदस्यों ने इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से भक्तों की सेवा करने आ गए है नागपुर से। इस वर्ष भी आयोजन का निर्णय समिति के संस्थापक-अध्यक्ष नारायण खापरे ने लिया हैं। एवं उपाध्यक्ष विनोद खनके,सचिव दिपकसिंग गौतम,सहसचिव दिलीप खंगार, कोषाध्यक्ष शैलेश केवटे,संघटन प्रमुख-गोपाल खापरे, विश्वस्त राहुल तरारे,रुपेश आष्टीकर,प्रितेश साहु,काशीनाथ धापोडकर,गिरीश पाठराबे,नितीन पराते,सुरेश केळवदकर,नंदु गौतम,प्रिंस राजपाल,सतीश प्रजापति,प्रदिप साहु,पप्पु पांडे,रणजीत अग्रवाल, अशोक पाटील आदि सदस्य आयोजन करवाते आ रहे हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT