यह मोहतरमा फर्जी अधिवक्ता का टैग लगाकर बीते दस वर्षों से कई संगीन जुर्म पर पर्दा डाल लाभ ले रही है?

यूपी

संवाददाता

उत्तर प्रदेश का बनाया कानून क्या चलेगा अपराधी महिला अलीशा अंसारी के इशारे पर

जब चाहा दर्ज कराया झूठा मुकदमा, जब चाहा ना की दर्ज कराए मुकदमे में कोई कार्यवाही!

फर्जी अधिवक्ता का टैग लगाकर सन 2013 से सन 2023 तक 12 संगीन अपराधिक कार्य पर पर्दा डाल लाभ ले रही है।

अपराधी महिला अलीशा अंसारी ने बनाए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के कानून को तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के बनाए नियम को रख दिया ताक पर।

सन 2021 में अपने सगे नंदोई से ₹5,00000 फिरौती न मिलने पर मुकदमा अपराध संख्या,201/21
कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव में दर्ज कराया था। मामला कानपुर नगर का होने के कारण कानपुर कमिश्नरेट रायपुरवा थाने ट्रांसफर कर दिया गया। अपराधी महिला अलीशा अंसारी द्वारा दर्ज कराए झूठे मुकदमे में संज्ञान नहीं लिया ना ही आज तक मुकदमे में महिला ने नंदोई पर कोई कार्रवाई ना की।

कानून व्यवस्था से महिला आंख मिचौली क्या करती रहेगी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को महिला अपने हाथ की कठपुतली? क्या बनाती रहेगी वसूली फिरौती ना मिलने पर दबाव बनाने के लिए दर्ज कराती है जनपद उन्नाव से झूठा मुकदमा छेड़छाड़ का164 में बताती है दोनों नंदोई ने बलात्कार किया। उत्तर प्रदेश जनपद उन्नाव जनपद कानपुर नगर की कमान अपने हाथों में लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री आनंद प्रकाश तिवारी महोदय कमिश्नर कानपुर नगर महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव महोदय, श्रीमान जिला अधिकारी कानपुर नगर महोदय, श्रीमान जिला अधिकारी जनपद उन्नाव महोदय से पूछना चाहता हूं क्या कानून व्यवस्था के साथ महिला इसी तरह से आंख मिचोली कर के कानून न्यायपालिका के बनाए नियम को ताक पर रखेगी?

अपराधी महिला के इशारे पर क्या चलेगा उत्तर प्रदेश का कानून? एक तरफ झूठा मुकदमा लिखाती है तो दूसरी तरफ कारवाई नहीं कराती है उत्तर प्रदेश पुलिस। प्रशासन से महिला कठपुतली का खेल इसी तरह से क्या खेलती रहेगी इसी फर्जी अधिवक्ता बन कर किए अपराधिक कार्य में पर्दा डालती रहेगी?

संवाद:नफीस

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT