यहां शिक्षा विभाग में चल रहा घोर लापरवाही का आलम शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं?

छिंदवाड़ा

वरिष्ठ पत्रकार
मनोज डोंगरे

छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग में चल रहा लापरवाही का आलम शिकायते करने पर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग में भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। जिले के लगभग सभी ब्लॉक की शिकायते हुई है जिसमे जुन्नारदेव ब्लॉक की सबसे ज्यादा है। खबरे प्रकाशन और शिकायतों के बावजूद भी विभाग के आला अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। घाना उमरी की शिकायत का अभी तक निराकरण नहीं हुआ और दमुआ की भी शिकायते है जिसपर अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

घाना उमरी और दमुआ की शिकायत को लगभग 3 से 4 माह बीत चुके हैं परंतु विभाग द्वारा कोई ठोस कारवाही नहीं की जा रही हैं। छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग द्वारा अगर ऐसे ही लापरवाही चलती रही तो जिला कलेक्टर महोदय से शिकायत की जाएगी कि 4 ,4 माह बीतने के बाद भी विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है।

अतिथि शिक्षको के भरोसे चल रहा शिक्षण का कार्य और शासकीय शिक्षक।जबकि 365 बच्चे और दूरदराज के शासकीय शालाओं मे तो कई शिक्षक मुश्किल से 2 या 3 दिन शाला में उपस्थित रहते हैं ।बाकी दिन घर पर पेमेंट पुरे माह की हो रही फ़र्ज़ी तरीके से प्रमोशन और जिसको जब चाहा अपनी पसंदिता शाला में भिजवा दिया जाता है

बतादें कि दमुआ की एक शाला में विज्ञान के 4 शिक्षक और अतिथि शिक्षक भी विज्ञान के यहां के एक शासकीय शिक्षक अपनी मूल शाला को छोड़कर दूसरी शाला में जा रहे। परतुं अधिकारी सब जानते हुए कोई कार्यवाही नहीं करते ये है हमारा छिंदवाड़ा जिले का शिक्षा विभाग का गैर जिम्मेदाराना हाल।

जुन्नारदेव शिक्षा विभाग के BO लोखंडे जी ने कोई संतुष्टि पुर्वक जवाब नहीं दिया
छिंदवाड़ा शिक्षा विभाग के AC से संपर्क किया गया परंतु कॉल नहीं उठाया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT