यहां पत्रकारों को क्यों नहीं दी जा रही कोई जानकारी? पत्रकारों को खुद व्यस्तता का कारण बताकर वंचित किया जाता है यहां?

छिन्दवाड़ा
संवाददाता, एवं जिला ब्यूरो

थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय पत्रकारों को नहीं दी जाती है कोई जानकारी

मीडिया संगठन के पत्रकार पुलिस महानिदेशक सहित छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक एवं पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर करेंगे चर्चा

पत्रकार को हमेशा थाना प्रभारी अपनी व्यस्तता बताकर जानकारी देने से बचते नजर आते हैं

छिंदवाड़ा/पांटुर्णा –
अक्सर देखा यह जा रहा है कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला के अंतर्गत आने वाले थाना जहां थाना प्रभारी द्वारा यह देखा जा रहा है कि स्थानीय पत्रकारों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही हैं कभी स्थानीय पत्रकार को बुलाकर कोई चर्चा तक नहीं करते हैं?

इस मौजी पर ऐसा पता चलता है कि पत्रकारों से भी थाना प्रभारी जान बुझकर जानकारी छुपाते हैं, थाना प्रभारी मीडिया के समाने तक आना पसंद नहीं करते हैं,जबकि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है, और पत्रकारों को हमेशा सच्चाई के साथ सही जानकारी थाना प्रभारी दे सकते हैं, लेकिन थाना प्रभारी पत्रकारों को थाना क्षेत्र के सही जानकारी क्यों नहीं दे रहे हैं,पत्रकारो को हर प्रकार की गतिविधि, जानकारी,घटना, केस, से संबंधित जानकारी थाना से दी जानी चाहिए।, जिससे पत्रकार सही समय पर सही खबर सच्चाई के साथ अपने अपने समाचार पत्र और न्यूज़ चैनलों पर प्रकाशित कर सके।

गौर तलब हो,जब भी पत्रकार खबर प्राप्त करना चाहते हैं,थाना प्रभारी स्थानीय पत्रकारों को जानबूझकर कोई खबरो की जानकारी नहीं देते हैं, ऐसा छिंदवाड़ा जिला और पांढुर्णा जिला के अधिकतर थानों में देखा जा रहा है, इसको लेकर मीडिया संगठन के पत्रकार जबलपुर संभाग पुलिस महानिदेशक उप महानिदेशक व छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक व पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर विशेष चर्चा करेंगे,
ताकि सही समय पर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित घटना व अन्य जानकारी दी जा सके। शिव मामा को चाहिए इस बात पर सख्ती से ध्यान दे।

संवाद;मनोज डोंगरे और तकिम अहमद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT