यहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स करते है प्राइवेट प्रैक्टिस आखिरकार कब सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था?
जुन्नारदेव
परिवार वालों का बड़ा आरोप
ऑन ड्यूटी डॉक्टर करते हैं प्राइवेट प्रैक्टिस
सरकारी डॉक्टर को सैलरी के अलावा आदिवासी क्षेत्र फील्ड वर्क के लिए मिलते हैं 30 से ₹40000 अतिरिक्त ताकि गांव पहुंच सेवा दे सके ।
जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी एवं डॉक्टर पर उठे सवाल
बताया जाता है कि
कल शाम दुर्घटना होने के बाद परिजन द्वारा अस्पताल लाया गया पर समय पर डॉक्टर न उपलब्ध होना समय पर एंबुलेंस नहीं आने से परिवार वालों ने नाराजगी व्यक्त की।
ऐसे माहोल में
स्टेप फारवर्ड के शिक्षक अभिषेक सिंह ठाकुर का दुर्घटना होने के कारण दुखद निधन हो गया और उनके साथी सुरेंद्र सिंह ठाकुर सीरियस होने पर उन्हें छिंदवाड़ा रिफर किया गया।
आखिरकार कब सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था जी कि यहां घटित छोटे से छोटे मामले में कई बीमार पीड़ितों को छिंदवाड़ा रेफर कर दिया जाता है।कब होगी राज्य प्रशासन को ऐसी गंभीर समस्या की सुध और मिलेगी स्थानीय पीड़ित जनता को राहत कोई जवाब देगी क्या राज्य सरकार?
संवाद;
सचिन राय सुधीर रजक योगेश राठौर,मनोज डोंगरे,
तकिम्म अहमद और गौरव पटेल