मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में मिसाइल मैन भारत के सा राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की पुण्य तिथि पर की खिराजे अकीदत पेश
मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के तत्वावधान में मिसाइल मैन भारत के राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की खिराजे अकीदत ।
राजस्थान ब्यूरो
पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी माध्यमिक स्कूल मांगरोल मे सेमिनार ओर सम्मान समारोह आयोजित कर खिराज ए अकीदत पैश की।
खिराज ए अकीदत मे संस्थान परिवार के अध्यक्ष शेख बहादुर अली स्कूल की निदेशक नाहिदा बेगम ने अब्दुल कलाम की जीवनी पर रोशनी डाल कर कहा कि आज ही दिन कभी मौसम रोया था क्योंकि मेरे देश ने अपना कलाम खोया था।
उनका जन्म रामेश्वरम तमिलनाडु मैं 15 अकटुबर 1931 को हुआ, उनका पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल आबिदीन अब्दुल कलाम था जो आगे चलकर मिसाइल मैन के नाम से मशहूर हुआ। 27 जुलाई 2015 को दुनिया ए फानी को इसी दिन अलविदा कह गए!
इस अवसर पर प्रतिभाओं को प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं से स्वागत किया। सेमिनार में फरीदा शेख, मोहम्मद शाहिद ,चंपा लाल सुमन,भूपेन्द्र, गुलिस्तां सानिया गजल मोहम्मद हुसैन एवं समस्त संस्थान सदस्य व स्टाफ और अन्य लोग उपस्थित रहे।
संवाद
मो जहांगीर चीफ ब्यूरो