मोदी जी द्वारा अचानक ही दो हजार के नोट बंद करने के पीछे क्या झोल है?

खेल समझिये!

2000 के नोट बंद करने के पीछे क्या झोल है?

अभी अभी कर्नाटक चुनाव हार चुके है, 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है, भले ही लोक सभा चुनाव को एक साल बाकी है लेकिन पूरा दक्षिण भारत भाजपा साफ है।
बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में लगभग भाजपा खत्म है।

सब जानते है कि चुनाव में बड़ी मात्रा में धन बल यूज होता है ऐसे में ये नोटबंदी लाकर विपक्ष को आर्थिक रूप से परेशान और कमजोर करना चाहते है क्योकि भाजपा व इनके लोगो ने तो 2016वर्ष के नोट बंदी की तरह अबकी बार भी पहले ही नोट बदल लिये होगे।
ठीक उसी तरह जिस तरह इनको उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतना था, चुनाव 2017 में था और इन्होने नवंबर 2016 में नोटबंदी कर दी।

विपक्ष बिल्कुल कंगाल कर दिया जबकि इनलोगो ने पहले ही नोट बदल लिये थे और बाद मे भी साठगांठ से नोट बदले गए।इस बार भी 2000 का नोट बंद करना 2024 लोकसभा की तैयारी के लिए किया गया हथकंडा और सोचा समझा प्लानिंग है कुछ और नही।
मोदी शाह और भाजपा को देश व देश की जनता से कोई लेना देना नही ये लोग कॉर्पोरेट के दलाल है बस।

संवाद,;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT