मोदी की ये एक लहर है या कुछ और बात है,मेघालय विधान सभा में भाजपा 60सीटों के बदले सिर्फ दो सीट जीती फिर भी बन गई सरकार ?

आज बात करते है मेघालय विधानसभा की

भाजपा 60 पर लड़ी 02 जीती और जिसको पानी पी पी कर कोस रही थी उसके साथ 02 सीट ले कर सरकार में शामिल हुई और उस दो सीट की पूंछ वाली सरकार में शामिल होने और शपथ गृहण समारोह में भाजपा की ओर से मोदी (प्रधानमन्त्री) अमित साह (ग्रह मन्त्री) और जे पी नड्डा(भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष)शामिल हुए गजब की सरकार है।

मेघालय में आखिर भाजपा की सरकार बन गई। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। तीनों फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं कि देखो नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, अमित शाह की चाणक्य नीति और जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज मेघालय में भाजपा की सरकार है।

आप पूछेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बने हैं ? मुख्यमंत्री बने हैं कानराड संगमा। जी हां वही कानराड संगमा जिनके लिए मोदी और अमित शाह चुनाव प्रचार की रैलियों के वक्त में यह कहते घूम रहे थे कि ये देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं और मेघालय की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है! विधानसभा चुनाव में मेघालय की सभी 60 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी खड़े किए थे जिनमें से 58 हार गए केवल 2 प्रत्याशी जीते ये यही तो बड़े अचरज और इनकी लोकप्रियता का कमाल है। इसके बावजूद था कि पार्टी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी । प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक ने जाकर वोट मांगे और मेघालय के भाजपा अध्यक्ष ने यहां तक ऐलान कर दिया कि मेघालय में गोमांस की सप्लाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी!

ऐसे में अभी हाल ही में हुए मेघालय विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा के 60सीटों में केवल 2 विधायक जीते है। भ्रष्ट कही जानेवाली कानराड संगमा की पार्टी को दोबारा पूर्ण बहुमत मिल गया। भाजपा झट से उस मुख्यमंत्री की सरकार की गोद में जा शामिल हो गई जिसे देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बता रही थी अब भाजपा को यह तसल्ली है कि कम से कम मेघालय में भी उनकी सरकार है। आप इसे सत्ता लोलुपता कहें बेशर्मी कहें, या राजनीति का पतन वह आपकी मर्जी है । हमारा काम आपको सुदूर राज्यो से सम्बंधित जानकारी प्रोवाइड कराना है साहब।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT