मैरेज होम में घटी नाबालिग से कथित दुष्कर्म की वारदात से फैली सनसनी जाने क्या है पूरा प्रकरण?

थाना महुआखेड़ा के मदन पैलेस मैरिज होम में मामा की बारात में आई 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म,
हालात गम्भीर!

गौर तलब हो कि
अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र के मदन पैलेस में खुर्जा से आई एक बारात में शामिल 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बच्ची को गंभीर हालत में दीनदयाल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे बताया जाता है कि मूल रूप से फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र की रहने वाली 10 साल की बच्ची कक्षा 2 की छात्रा है। 8 फरवरी को वह आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले अपने मामा के साथ मामा के साले निवासी खुर्जा, बुलंदशहर की शादी में शामिल होने आई थी। खुर्जा से शुक्रवार रात को अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के मदन पैलेस में बरात आई हुई थी।

इसी बारात में आई बच्ची को कोई व्यक्ति अपने साथ ले गया और मैरिज होम के शौचालय में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। रात एक बजे करीब बारातियों को बच्ची बेहोश हालत में बाथरूम में पड़ी मिली। परिवार वालों ने पहले समझा कि बच्ची के गिरने के कारण बेहोश हो गई है। इस पर वह उसे तत्काल वापस निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। किंतु जहां डॉक्टरों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात बताई। इससे परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बच्ची को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया।

महुआखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर रात को ही मदन पैलेस के सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए। हालांकि आरोपी अभी तक हाथ नहीं लग सका है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बच्ची फिलहाल दीनदयाल अस्पताल में भर्ती है।
परिजन और स्थानीय लोगों में बेहद ही संताप की लहर दौड़ी है अगर आरोपी पकड़ा गया तो उसकी अब खैर नहीं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT