मेहरा समाज ने किया प्रतिभावान छात्रों का सम्मान मातापिता को भी किया गया सम्मानित
छिंदवाड़ा
संवाददाता
नुन्हारिया मेहरा समाज ने किया प्रतिभावा प्रतिभान छात्रों का सम्मान छात्रों की मेहनत को सराहा, माता-पिता को भी मिला सम्मान
छिंदवाड़ा। 18 मई 2025
नुन्हारिया मेहरा समाज द्वारा आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन इंडियन कॉफी हाउस, छिंदवाड़ा में किया गया, जिसमें समाज के उन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जिन्होंने वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं (10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन किया है।
यह आयोजन समाज के शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के कुल नौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुमारी सौम्या अरुण आठनेरिया ने सर्वाधिक 98% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अन्य विद्यार्थियों में रुद्रान्स योगेश सरनकर 92.8% निहाल नानेलाल बुनकर 92.6% प्राची अगेश सरनकर 94.6%परी शम्भूप्रसाद जावरकर 87.6% प्रिया राजेश सरनकर 87%और प्रथा सुधीर भावरकर 85.2% शामिल रहीं।
12वीं कक्षा में करण दिलीप ने 87.6% अंक प्राप्त किए जबकि प्राची जावरकर ने आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परीक्षा में 84% अंक प्राप्त कर तकनीकी शिक्षा में अपना परचम लहराया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। समाज की ओर से इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं उनके माता-पिता को फूलों के गुलदस्ते देकर समाज ने उनके योगदान को भी सम्मानित किया।
आयोजन का उद्देश्य न केवल मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करना था, बल्कि उनके माता-पिता के समर्पण एवं परिश्रम को भी सार्वजनिक रूप से सराहना प्रदान करना था।
समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बना दिया। इस अवसर पर श्री किशनलाल नागलकर, शिवप्रसाद भावरकर, मंगल प्रसाद भावरकर, दीमाक सिंह कोलारे, राधेलाल भावरकर, के.पी. पटेलिया, सुखदेव मस्तकार, देवराव बुनकर, द्वारकाप्रसाद नुन्हारिया, कोमल भावरकर, श्याम कुमार कोलारे, सुमित भावरकर, भानुप्रसाद चंद्रवंशी, राजकुमार भावरकर, दिनेश भावरकर, भगवानदास भावरकर सहित समाज के अनेक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की महती आवश्यकता है। समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री किशनलाल नागलकर ने कहा यह सम्मान केवल बच्चों की मेहनत का फल नहीं है, बल्कि उनके परिवार और पूरे समाज के सहयोग और संस्कारों का भी प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारी नई पीढ़ी शिक्षा में इतनी आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव रखा कि आगामी वर्षों में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती रहे और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बनी रहे।अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य शिवप्रसाद भावरकर ने सभी विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए समाज की ओर से उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को प्राथमिकता दें और बच्चों को हरसंभव सहयोग प्रदान करें।
इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि जब समाज संगठित होकर अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करता है, तो न केवल बच्चों को नई ऊर्जा मिलती है, बल्कि पूरा समाज एक सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होता है। यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है और आने वाले समय में भी ऐसे प्रयास समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
साभार; मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो चीफ