मुंबई और कई इलाकों में चारो ओर गोविंदा की धूम मची है तो वही दूसरी ओर झमाझम बारिश की आमद से हुआ मौसम सुहाना
एडमिन
मुंबई में चारो तरफ़ गोविंदा की धूम,तो वहीं आज झमाझम बारिश की धूम से हुआ मंजर सुहाना
पिछले लगातार एक महीने से बारिश के मौसम में बद्रा ने अचानक ही लूका छुपी का खेल खेलते सबको हैरान वो परेशान कर चोद दिया है।
ऐसे में मुंबई और कई इलाकों की जनता भरी वर्षा के दिनो मैं पानी की कटौती होने की आशंका से बेहद ही परेशान चल रही थीं।
लेकिन कुदरत की मेहरबानी और कृपा देखिए आज 7 सितंबर की अल सुबह से ही अचानक मौसम ने अंगड़ाइयां ले ते हुए मुंबई और इसके इर्दगिर्द सभी तरफ मूसलाधार बारिश शुरू होगई। जो कि लगातार अबतक बारिश की रफ्तार बरकरार है जिसकी वजह से समस्त मुंबईकर और दीगर इलाके की जनता खुश नजर आ रही है।
अब बारिश का मोसम खत्म होने के कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बीते एक माह से बारिश का कही पर हुई अता पता नहीं होने से लोगों की चिंताओं में इजाफा होता देखा जा रहा था। चारो तरफ सूखे और गर्मी का माहौल देखा जा रहा था। ऐसे में आज गोविंदा की धूम के साथ मूसलाधार बारिश की भी आमद देख लोगों ने चैन की सांस ली।
क्योंकि लेट लतीफ शुरुआती बारिश से मुंबई को मिलने वाली पानी की आपूर्ति की झीलें कुछ हद तक तो लबा लब हो चुकी थी लेकिन इतना बारिश का पानी मुनासिब नहीं है इस लिए समस्त मुंबईकर को बीएमसी की ओर से कोई खासी गारंटी नहीं मिल रही थी कि इस साल पानी की कटौती होगी या नहीं होगी ,मुंबई वासियों को पानी मिलने में कोई प्राब्लम तो नही होगी, इस सवाल से कोई भरोसे लायक या तसल्ली देने लायक कोई जवाब नही मिल रहा था।
क्योंकि बीते साल बरसात के मौसम में अच्छी खासी बारिश होते हुए भी बीएमसी द्वारा समस्त मुंबईवासियों के लिए मुनासिब पानी मिलने में कुछ तकलीफ होने के आसार पैदा किए गए थे। और पानी की बी पर्सेंट
से ज्यादा कटौती करने की चेतावनी दी गई थी।हालाकी पिछले साल में कहा गया था कि इस साल पानी की झीलें पूरी तरह से लबालब ओवर फ्लो हो चुकी है अलबत्ता पानी को लेकर कोई किसी को डरने की जरूरत नहीं पड़ेगी इतना काफी हद तक पानी झीलों में मौजूद है और पानी की कटौती की कोई प्राब्लम नही होगी
लेकिन फिरभी मुंबई करो को पानी को लेकर बीएमसी द्वारा काफी हद तक गैस पर रख छोड़ा गया था।अब इस साल कही शायद ऐसी नौबत न आए जिस से मुंबई वासी पानी के लिए परेशान होजाए। और बीएमसी द्वारा पानी की कटौती के हालात का रोना शुरू करे। जिसके कारण सबको परेशान न करे क्योंकि इस साल भी पानी आपूर्ति की झीलें माशाल्ल्लाह लबालब हो चुकी है।इतनी बरसात इस साल भी शुरुआत में हों चुकी है।काफी बारिश का पानी झीलों में जमा हुआ ही होगा। इतनी बरसात बरस चुकी थी। लेकिन सितंबर माह में बरसात का गिरना बिलकुल न के बराबर होने के कारण हालात चिंताजनक बने हुए थे। अब तो खासे बारिश बरस ही रही है।
और तो और मौसम को देख कुछ दिनों तक अब भी खासे अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे है कि इस बार मुंबई वासीयों को मुनासिब पानी मिल पाने के लिए कोई बात की प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अगले दिनों में भी खासे बारिश बरसने के दिन अब भी बाकी है।ऐसा मौसम का हाल देखकर महसूस किया जा रहा है।
लिहाजा आज के दिन की झमाझम बारिश की रफ्तार को देख मुंबौवासियों को चिंता करने की कोई बात नही है ऐसा हमारा अनुमान है।