मीडिया डीटेक्शन की खबर से हुआ असर ,महाराष्ट्र के युवक की हत्या के बाद बोरे में भरकर फेंक दिया था लाश को जिसकी समाज सेवी ने कराई शिनाख्त जानिए क्या है हत्या की इन साइड स्टोरी का मामला?

समाजसेवी ने कराई बोर में फेके गये अज्ञात शव की शिनाख्त

महाराष्ट्र्र के युवक की हत्या के जानिए बाद बोरे में भरकर फेंकी गयी थी लाश

प्रयागराज। 4/2/23 को घूरपुर के इरादतगंज फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास बोरे में भरे युवक के शव की पहचान 7/2/23 को उसके परिजनों ने कर ली है। उसकी हत्या के बाद बोरे में शव भरकर फेंका गया था।

ज्ञात हो कि
7/2/23 को पैनल के बीच हुए पोस्टमार्टम के बाद
हत्या किए गए प्रकरण का खुलासा हुआ। ऐसे बताया
जा रहा है कि मृत युवक महाराष्ट्र का रहने वाला था। एक जनवरी को उसके अपहरण का मुकदमा कौंधियार थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की काररवाई की जायेगी।

कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल बिन्नौर निवासी जमील अहमद लगभग 45 वर्ष पूर्व महाराष्ट के ठाणे स्थित के, भिवंडी में चला गया था और वह परिवार के साथ वहीं रहता था। कभी-कभी कौशाम्बी आया करते हैं। जमील के तीन बेटे थे एवं तीन बेटिया है। जमील का बड़ा बेटा 25 वर्षीय अब्दुल अहद का शव इरादतगंज में मिला था। परिजनों के मुताबिक मृतक के बुआ और एक बहन सबीना बानो कौंधियारा के जारी में रहती है।

उसकी बुआ के दो बेटे तौफीक, सुग्गन है जो एक ट्रक लिये थे उसमें चार लाख रुपये अब्दुल अहद ने दिया था और वह भिवंडी से आता था। तो ट्रक भी चलाया करता था जिसका पैसा भी मिलता था।बतारिक 25/1/23 को वह अपनी बहन के यहां आया था फिर दूसरे दिन पडोसी बुआ के बेटे से पैसा मांगने के लिए गया था। उसी दिन से वह लापता हो गया था।

28/1/23 को मृतक के बहन अपने पिता के साथ कौधियारा थाना गई और शिकायत की सुनवाई न होने पर पीडित परिवार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर एक फरवरी को कौंधियारा पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। दिनांक 4/2/23 की देर शाम इरादतगंज ओवर ब्रिज के नीचे बोरे में एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पीएम हाउस पर अज्ञात गुमशुदा तलाश के ग्रुप एडमिन एवं समाजसेवी मो. आरिफ को इसकी जानकारी मिली और एक आईडी भी मिली तो इस खबर को वह फोटो लेकर खास कर मीडिया डीटेक्शन ,क्राइम फाइटर, मीडिया ऑपरेशन, और भी कुछ न्यूज चैनल और कई सोशल मीडिया पर फैलाया गया, महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर ठाणे, भिवंडी जैसे कई इलाके में वायरल कर दिये। जिसके कारण सोशलमीडिया के माध्यम से मंगलवार को परिजनों को जानकारी हुई तो वह पीएम हाउस पहुंचे और जूते एवं कपड़े से पहचान कर ली और पूरी घटना की जानकारी दी।

7/2/23 को दो डाक्टरों के पैनल के बीच युवक की लाश का पोस्टमार्टम हुआ। युवक को डीएनए भी सुरक्षित किया गया है। कौंधियारा थाना प्रभारी का कहना है कि परिजन द्वारा शव की पहचान कपडे एवं जूते से किये हैं क्योंकि शव कंकाल हो गया था। अपहरण का केस दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की काररवाई की जायेगी।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह 28/1/23 को थाने शिकायत लेकर गये थे लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर दिया। इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी तब जाकर एक फरवरी को अपहरण का केस दर्ज हुआ। पुलिस सुग्गन को थाने बुलाया था और कुछ देर बाद ही छोड दिया था। अब बताया जाता है कि वह फरार हैं।

संवाद;मो आरिफ इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT