मीडिया डीटेक्शन की खबर का हुआ ऐसा असर मस्जिद के इमाम को बंदूक से धमकाने वाला हुआ गिरफ्तार
प्रयागराज
संवाददाता
प्रयागराज में हुई मस्जिद के इमाम के साथ वारदात का मीडिया डीटेक्शन न्यूज ने किया था भंडाफोड़
मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी देने वाला भू माफ़िया गिरफ्तार,
भू माफ़िया राशिद फ़रीदी को करैली पुलिस ने किया गिरफ्तार,
करैली के अबुबकर मस्जिद के इमाम को भू माफ़िया ने दी थी जान से मारने की धमकी,
गालीगलौज करते हुए भूमाफिया ने मस्जिद के इमाम को दी थी धमकी,
एम डी न्यूज चैनल के पत्रकार अफजल शेख ने इस खबर को हम तक पहुंचाने की पुरजोर पहल की थी ।उसी के मद्देनजर हमने मीडिया डीटेक्शन वेब न्यूज चैनल पर तुरंत ही इसे हाई लाइट किया था।
स्थानीय पुलिस ने इसे संज्ञा में लिया और सख्त कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपी को धर दबोचा। शिकायत में मस्जिद के इमाम को धमकाने, जान से मारने और गालीगलौज करने का आडियो भी किया गया था वायरल,
गौर तलब है कि मस्जिद के इमाम को धमकाने वाला और कोई और नही बल्कि एक कुख्यात अपराधी बताया जाता है भूमाफिया राशिद फ़रीदी,
जमीनो पर जबरन कब्जा समेत अन्य धाराओं मे दर्ज है मुकदमा,