मां बेटे की करतूत का भांडा फोड़ ,एक ओर बेटा करता था चोरी तो दूसरी ओर मां करती थी ग्राहक तैयार

मुजफ्फरपुर

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

बेटा चोरी करता, मां करती ग्राहक तैयार:मुजफ्फरपुर में मां-बेटे का कारनामा, दोनों के मिली भगत से होती थी चोरी;28 मोबाइल, दो लैपटॉप और आभूषण बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जहां, बेटा चोरी की घटना को अंजाम देता था और मां उसे ठिकाने लगाने के लिए ग्राहक ढूंढती थी और चोरी के सामान को बेचती थी।

दोनों को पकड़ने के लिए मिठनपुरा पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। इसका नेतृत्व एएसपी नगर अवधेश दीक्षित कर रहे थे। इसी दौरान दोनों को मिठनपुरा इलाके के शिवशक्ति नगर दास कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। इनमें मां हीरा देवी और उसका बेटा राकेश कुमार शामिल है।दोनों के पास से 28 मोबाइल, दो लैपटॉप और 6 ग्राम सोने का आभूषण जब्त किया गया है।

इसको लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन मिठनपुरा के एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने दुकान से मोबाइल और दो लैपटॉप लेकर भाग निकले थे। इस संबंध में दुकान के मैनेजर मृत्युंजय तिवारी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।

बेटा करता था चोरी, मां ढूंढ लाती थी ग्राहक

जांच में पता चला कि चोरों ने मैनेजर की भी मोबाइल चोरी कर लिया है। उसी मोबाइल का सीडीआर निकाला गया। दुकान के पास टावर डंप किया गया। इसके बाद लोकेशन के आधार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गई। इसी बीच उसका लोकेशन दास कॉलोनी में मिला। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। और राकेश कुमार दबोच लिया गया। मां को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, दोनों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

मां और बेटे ने बताया कि बेटा घटना को अंजाम देता था। मां चोरी की सामान को ठिकाने लगाने के काम को अंजाम देती थी। जिसके लिए वह ग्राहक को भी ढूंढकर लाती। फिर, उसके हाथ सामन बेच देती। फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रह है। वही, मिठनपुरा थाना के दारोगा कुमार संतोष रजक समेत अन्य पदाधिकारियों को समान्नित किया गया।

संवाद=डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT