महाबोधि मंदिर में किसने की फारिग गोली लगने से सुरक्षा तैनाती जवान ले दर्दनाक मौत से फैली सनसनी

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

ब्यूरो चीफ

बिहार: गया के महाबोधि मंदिर में फायरिंग, गोली लगने से सुरक्षा में तैनात जवान की मौत

बिहार में इस समय कानून-व्यवस्था को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आए दिन हो रही हत्या की घटनाओं से पुलिस से लेकर सरकार तक घिरी हुई है। अभी पत्रकार हत्याकांडा का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज गया के महाबोधि मंदिर परिसर ‘बोधगया’ में गोली से अफरातफरी मच गई।. मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान जब गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो एक जवान वहीं पर मृत पड़ा मिला।

जवान को गोली लगी थी. अब जवान ने खुद अपनी एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली या फिर किसी ने गोली मारी, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।वहीं महाबोधि मंदिर परिसर में फायरिंग की सूचना पर बोधगया थाना पुलिस, गया सिटी एसपी हिमांशु और बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे।

बताया गया कि मंदिर परिसर में मुचलिंद सरोवर के पास जवान अमरजीत कुमार यादव की ड्यूटी लगी हुई थी। अचानक अमरजीत की एसएलआर से चार राउंड गोली चली। गोली की आवाज सुनकर जब अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो अमरजीत मृत पड़ा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टी नहीं की है।

गया DM भी मंदिर परिसर पहुंचे, सिटी SP से ली जानकारी

जानकारी मिलने पर गया डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम खुद मंदिर परिसर पहुंचे और सिटी एसपी हिमांशु से घटना की जानकारी ली।. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि जवान अमरजीत यादव बीएसएपी (बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस) में तैनात था.। घटना को लेकर बीएसएपी के कमांडेंट से भी बात हुई है।. प्राथमिक जांच में ये लग रहा है कि ड्यूटी के दौरान जवान गिर पड़ा और उसकी बंदूक से गोली चल गई। जो उसी को लग गई।

मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं गया एसएसपी आशीष भारती के साथ सदर एसडीओ राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने जवान के शव के पासे नमूने एकत्र किए।. एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जांच के बाद ही जवान की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। उसकी बंदूक से गोली कैसे चली? इसकी जांच की जा रही है।

मंदिर की सुरक्षा में तैनात BSP के जवान

एसएसपी ने बताया कि तीन गोली जवान के सीने में लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। काफी देर तक श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर रोक लगा दी गई। हालात सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए जाने दिया गया। एसएसपी ने बताया मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बीएसएपी के पास है। बीएसएपी के 200 जवान यहां पर तैनात हैं।

साभार; डी आलम

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT