मशरक में डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया , बाबा साहब का घोर अपमान नही तो और क्या?

संवाददाता
डी आलम

मशरक में डाॅ अम्बेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा. सड़क जाम. आवागमन बाधित
.मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलम्बर पर बाबा साहब भीमराव डाॅ अम्बेडकर की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने से आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने अंबेडकर लोक सेवा संघ के तत्वधान में मुख्य सड़क को घंटो जाम किया गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। सड़क के दोनो तरफ हजारों वाहन की लम्बी कतार लग गई।

जानकारी हो कि 11अप्रैल 2023 की देर रात्रि किसी असामाजिक तत्वो के द्वारा बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया है। 12अप्रैल 2023 को सुबह जैसे ही इस बात की भनक लोगों को लगी तो अम्बेडकर लोकसभा संघ के सैकड़ों की संख्या में समर्थक आक्रोशित होकर मुख्य सड़क राम जानकी पथ 227ए पर कर्णकुदरिया गोलम्बर के पास सड़क पर आगजनी कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया।

सड़क के दोनो तरफ वाहन की लम्बी कतार लगने से लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सूचना पर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद. सीओ रविशंकर पाण्डेय. बीडीओ मो. आसिफ, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया।

वही डुमरसन मुखिया बच्चालाल साह. कर्णकुदरिया मुखिया अशरफ अली. चांद कुदरिया मुखिया धर्मेन्द्र माॅझी का अलावे आन्दोलन कारी नेता रंजीत मांझी एवं ललन मांझी मुख्य थे। आक्रोशित लोगों को प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा समझाया बुझाया गया।

आक्रोशित लोगों की मांग थी

कि यथाशीघ्र 14 अप्रैल के पहले क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह आदम कद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लगाया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद के द्वारा आश्वस्त किया गया कि यथाशीघ्र मूर्ति को लगाने का प्रयास किया जाएगा। तब जाकर आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम से मुक्त किया गया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT