मणिकर्णिका आर्ट गैलरी ने बागपत के आर्टिस्ट अमित कटारिया को किया सम्मानित
बागपत
से मीडिया डीटेक्शन संवाददाता
अमन कुमार की खास रिपोर्ट
मणिकर्णिका आर्ट गैलरी ने बागपत के आर्टिस्ट अमित कटारिया को किया सम्मानित।
बागपत से मीडिया डीटेक्शन संवाददाता अमन कुमार की रिपोर्ट. क्या है खास जाने
बागपत। कला एवं संस्कृति को लेकर कार्यरत मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा दिसंबर 2022 में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय आर्ट प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में बागपत जनपद के अमित कटारिया ने सिल्वर रैंक हासिल कर 17वें फ्यूचर स्टार आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित हुए।
बता दें कि उन्होंने अपने चयन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उनके सम्मानित होने से स्वजनों में खुशी का माहौल है। पूर्व में भी आर्टिस्ट अमित कटारिया को विभिन्न अवार्ड मिल चुके है। और इस बार भी उनको फिर एक बार अवार्ड से नवाजा गया है।
एक उभरते आर्टिस्ट के रूप में अमित कटारिया का उद्देश्य कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है और कला के माध्यम से सामाजिक बदलाव का आगाज करना ही उनका
अहम मकसद है जिसके लिए उन्होंने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चयन की जानकारी दी।