मटका माफिया ने दी पत्रकार को जान से मारने और न्यूज पेपर के rni कैंसिल करवाने की धमकी क्या है पूरा मामला जाने

मुंबई से विशेष संवाददाता

मटका माफिया ने दी संपादक को जान से मरवाने की धमकी।

वाकोला पुलिस को पटाकर मटका माफिया धड़ल्ले से चला रहा है मटका जुए का अड्डा।

गौर तलब है कि पुख्ता सूत्रों से पता चला है कि पिछले लंबे समय पूर्व से उच्च न्यायालय तथा राज्य प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखाकर कुछ शरारती तत्व के मटका माफियाओं द्वारा कानून को अपनी बपौती समझकर महा नगर और उप नगर के कुछ इलाके में सरेआम गोरखधंधे चला ने को अंजाम देकर शहर की ज़ीनत को खराब कर खुद और उनके साथियों के साथ मटका व्यवसाय चलाने का मामला प्रकाश में आ रहा है।जिस गोरख धंधे में कुछ रिश्वतखोर पुलिस को पैसे की ताकत से मटका जुआ का व्यवसाय धड़ल्ले से शुरू कर रखा है ।

प्राप्त खबर के अनुसार
बीते लंबे समय पूर्व से वाकोला पुलिस थाने की सेटिंग से शरारती तत्व से लैस मटका माफिया हरीश खंडारे द्वारा सांताक्रुज ईस्ट के रोड नंबर 6स्थित के राइट और लेफ्ट कॉर्नर पर सांताक्रुज जिमखाना के बाजू में सेलून के पास तीन रॉयटर्स और प्रभात रेजिडेंसी के ठीक सामने वाले फुटपाथ पर झोपडी में तीन से चार रॉयटर्स बिठा कर मटका जुए को अंजाम दिया गया है।

सूत्रों से पता चला है कि मटका माफिया हरीश खंडारे की माने तो स्थानीय पुलिस को मुंह मांगा हफ्ता देकर अवैध मटका जुए का अड्डा चला ने के पुलिस ने उसे लायसेंस दिए हुए है इसी के जोर, दम पर वह पत्रकारों और शिकायतकर्ताओं को अक्सर धमकी देकर डर बताता है। कहता है कि मेरे नाद में न लगना। खाकी से सफेदपोश तक नीचे से लेकर ऊपर तक मेरे बड़े
वसीले है। मेरे धंधे के खिलाफ शिकायत की तो तुम्हारी पूरी बची खुची जिंदगी की वाट लगा दूंगा। मेरे धंधे की शिकायत करना बंद करे। मैं पुलिस को हर समय मुंहमांगा हफ्ता लूटता हूं।तुम्हारी पुलिस को जेब में रखता हु। शिकायतकर्ता न्यूज पेपर्स वाले पत्रकारों के RNI नंबर्स तक कैंसल करवाकर तुम्हे दरगाहों पर भीख मांगने को मजबूर कर दूंगा। साले एक असली बाप की अगर औलाद है तो आइंदा मेरे धंधे की पुलिस में काल मत करना तुम्हे अभी कुछ पता नहीं कि मैं कौन हस्ती हूं और क्या क्या नहीं कर सक ने की ताकत रखता हु।

मीडिया डीटेक्शन प्रिंट मीडिया एवं डिजिटल न्यूज के संचालक ऑनर एवं संपादक श्री शेख अब्दुल साहब ने पिछले एक हफ्ते से उसके द्वारा चलाए जा रहे मौजूदा एड्रेस को नोटिस कर दिनांक 7,/, 5/2025शाम 5बजे तक अवैध मटका के गोरख धंधे की पुलिस में ऊपर तक मौखिक काल देकर धंधा बंद करवा दिया था। वाकोला पुलिस के sr PI प्रकाश खांडेकर ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसके द्वारा चलाए जा रहे मटका अड्डे पर छापा मारकर धंधा बंद किया तो गुस्से में लाल पिला होकर शरारती तत्व के मटका माफिया ने संपादक को फोन पर तरह तरह से धमकी भरे लहजे में जान से मरवा देने और पुलिस की सेटिंग से कई प्रकार के अपराध लगाकर प्रताड़ित करने तथा उनके न्यूज पेपर्स के RNI कैंसल करने की धमकी दी। कह दिया कि मेरे धंधे की शिकायत नहीं करना मेरा बाल भी बांका नहीं होनेवाला है। क्यों कि मेरे स्थानीय पुलिस से लेकर ऊपर तक, खाकी से ले खादी तक बड़े टच है। इसके बाद पुलिस को कॉल करने की हरगिज कोशिश मत करना वरना तेरी वाट लगा दूंगा ये जो मटका जुआ चला रहा हूं उसमें मेरे साथ स्थानीय पुलिस की पार्टनरशिप है। मेरा कुछ भी उखाड़ नहीं सकते हो साले।

हम वाकोला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूछना चाहते है कि क्या
गौर तलब रहे कि स्थानीय पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी में ऐसे व्यक्ति को धड़ल्ले से मटका व्यवसाय को चलाने के लिखित परमिशन दिए है क्या? एक अहम सवाल है। क्या ऐसे शरारती तत्व के गुंडे मवाली मटका माफिया को लिखित पते पर धड़ल्ले से बेखौफ मटका जुआ चलाने के खुले आम किस पुलिस अधिकारी ने सर्टिफिकेट के साथ लिख कर परमिशन दिए है?। इतनी कथित तौर से पत्रकारों और शिकायतकर्ताओं को खुलेआम मटका माफिया धमकीया देने की जुर्रत कर रहा है? क्या ऐसे व्यक्ति को खाकी से लेकर खादी तक किसी बड़े व्यक्ति के आशीर्वाद मिले है?जिसकी वजह से वह बेखौफ होकर क्षेत्र में धड़ल्ले से मटका जुआ चला कर क्षेत्र और स्थानीय पुलिस को सरेआम बदनाम किए जा रहा हैं? क्या केंद्र की मौजूदा सरकार ने न्यूज पेपर्स का पूरा RNI डिपार्टमेंट ऐसे बेखौफ गुंडे मवाली शरारती तत्व के मटका माफिया के सुपुर्द कर रखा है जो किसी के नामचीन पेपर्स के RNI रद्द करवाने की धमकी देकर पत्रकार को दरगाहों और दीगर जगहों से भीख मांगने को मजबूर करने की धमकी दे रहा है। मटका जुआ चला कर दस RS का 100RS का लालच देकर गरीब वा मजदूर तबके के लोगों को सरेआम लूटने वाले मटका माफिया हरीश खांडेकर की इतनी बड़ी हिम्मत इसके पीछे इसका कौन व्यक्ति सपोटर है जिसके बल पर ये दो ट

के का व्यक्ति पत्रकारों और शिकायतकर्ताओं को धमकी दे रहा है। किसकी बदौलतवक्षेत्र में खुलेआम बेखौफ अवैध मटका जुए का अड्डा चला रहा है?

हम वाकोला पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, एसीपी वाकोला डिविजन, मुंबई पुलिस
जोन 10 के पुलिस उप आयुक्त, पश्चिम प्रादेशिक विभाग अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, समाज सेवा विभाग एसीपी , डीसीपी, मुंबई पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिदेशक महाराष्ट्र, राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ,उप मुख्यमंत्री अजित पवार, और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील करते है कि एक ऐसे कथित गुंडे मवाली शरारती तत्व के मटका माफिया हरीश खंडारे का मटका जुआ तुरंत बंद करवाकर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर इसे तड़ीपार करे।
धमकी मास्टर मटका माफिया हरीश खंडारे का मोबाइल नंबर9967914775 है।

साभार;शेख अब्दुल सलाम अली MD न्यूज SAMOADAK

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT