मई की तारीख को होगा सामाजिक भवन का लोकार्पण एवं होगा। कोटवारों का भव्य सम्मान समारोह
तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा
11 मई को होगा नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जनपरिषद द्वारा सामाजिक भवन का लोकार्पण एवं समाज के कोटवारों का भव्य सम्मान समारोह
परासिया(छिंदवाड़ा) –राष्ट्रीय नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जनपरिषद परासिया द्वारा दिनांक 11 मई 2025, रविवार को समाज के नव-
निर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जा रहा है।यह आयोजन चान्दामेटा स्थित गार्ड नं. 6, नीची लाईन, अम्बेडकर भवन के पास समाज के नवीन भवन परिसर में संपन्न होगा।
भवन का उद्घाटन विधायक परासिया द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों और योगदानकर्ताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा, जिसमें छिंदवाड़ा एवं पांढुरना जिलों के समस्त कोटवारों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, आशा, ऊषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एवं नव-नियुक्त समाज पदाधिकारियों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा।
समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी तथा समाज की प्रगति में योगदान देने वाले दिवंगत महानुभावों को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। समाज के वरिष्ठजनों का कहना है कि यह भवन समाज के पूर्वजों के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने समाज के सभी बंधुओं, माताओं, बहनों और युवाओं सेअनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में सहपरिवार उपस्थित होकर समाज की एकता और प्रगति में सहभागिता निभाएं।यह आयोजन न केवल समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, बल्कि यह एकजुटता, जागरूकता और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक भी बनेगा। समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है।