भांजे के बजाय मामा ने दी परीक्षा पुलिस ने किया अरेस्ट हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
मुंगेर
मुंगेर में भांजे की जगह परीक्षा दे रहे मामा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
मुंगेर : डीएलएड की परीक्षा में मंगलवार को भांजे के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी मामा को केन्द्राधीक्षक द्वारा बायोमिट्रिक के दौरान संदेह होने पर पकड़ लिया गया।
केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार ने कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी अरवल जिलान्तर्गत माणिकपुर निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केन्द्राधीक्षक नीतिन कुमार ने बताया कि डीएलएड की परीक्षा के दौरान बायोमिट्रिक ली जा रही थी। बायोमिट्रिक में मुकेश कुमार का फोटो मैच नहीं करने पर उसे संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ की। तब मुकेश ने बताया कि वह अपने भगना जहानाबाद निवासी राकेश कुमार के बदले परीक्षा में शामिल हुआ है।
पूछताछ के बाद कोतवाली थाना को इसकी सूचना दी गई। और मामा भगना दोनों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया।
साभार; डी आलम शेख