भरदी ग्राम पंचायत में पांच साल में 25/30 निस्तारी तालाब हुए स्वीकृत
संवाददाता तकीम अहमद
भरदी ग्राम पंचायत में पाच साल में सबसे ज्यादा निस्तारी तालाब निर्माण कार्य हुए हैं। जबकि छोटी ग्राम पंचायत हे भरदी क्यों अधिकारी को भरदी ग्राम पंचायत में ऐसा क्या नजर आ जाता है कि पूरे निस्तारी तालाब भरदी ग्राम पंचायत में ही बनाए जा रहे हैंऔर वो भी सड़क किनारे और बस्ती से लगे हुए ज्यादा है।
वही के नागरिक के द्वारा पुरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है और भी बड़े भ्रष्टाचार की जल्दी ही उपलब्ध होगी। जनपद के ज़िम्मेदार अधिकारी भरदी ग्राम पंचायत में इतने मेहरबान क्यों है? जबकि सभी तालाबों की मटेरियल की गुणवत्ता खराब स्तर की है। तालाबों की सतह पर काली मट्टी का नामोनिशान तक नहीं है। सभी तालाबों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि एजेंसी ग्राम पंचायत है और एजेंसी ने तालाब निर्माण कार्य में हुए लीपा पोती काम को जाचे बीना बिल पास क्यों कर दिए जाते हैं?
इनके ऑन लाइन में चढ़ाए बिलों की भी निश्चपछ जांच होनी चाहिएं कि क्या जो बिल लगे हैं वो। (जी एस टी के दायरे में आते हैं कि नही) जो बिल लगे हैं वो जी एम टी धारक दुकानदार कोन है कहा का हे
जब भी भरदी ग्राम पंचायत के इंजीनियर जोहरे से सम्पर्क किया जाता है तो फोन हमेसा बीजी ही बताता है और सचिव फोन नही उठाता है।