बॉडी मसाज के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट का गोरखधंधा , पुलिस ने किया भंडाफोड़

संवाददाता
यासीन कुरेशी

03/02/2023
MBVV आयुक्तालय

अर्नाला पोलीस स्टेशन
AHTC नालासोपारा वेस्ट टीम

हमेशा भीडभर से चर्चित विरार का ग्लोबल सिटी एरिया यूनिसेक्स स्पा सेंटर और बॉडी मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वालो का हब बन रहा है।खबर के मुताबिक
क्राइम ब्रांच की टीम ने साहिल यूनिसेक्स स्पा सेंटर में छापा मारा जिसमे 2 लोगो को हिरासत में लेकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया !

क्राइम ब्रांच की टीम ने स्पा सेंटर से एक पीडीत लड़की को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया

आज नालासोपारा AHTC के PI संतोष चोधरी सर को गुप्त सूचना मिली थी कि , विरार के अर्नाळा पोलीस स्टेशन की हद में रुस्तोमजी ग्लोबल सिटी, एच एवेन्यू सर्कल, एच एवेन्यू बिल्डिंग नंबर 5, शॉप नंबर 29, साहिल यूनिसेक्स स्पा सेंटर मौजूद है जहां बॉडी मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट का घिनौना कारोबार चल रहा है।

फिर AHTC की टीम ने गुप्त सूचना की पूरी तरह तहकीकात करके साहिल यूनिसेक्स स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक और पंच भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा पोलिस के छापे में साहिल स्पा सेंटर का मालिक और मेनेजर को हिरासत में लेकर एक पीडित लडकी को जिस्म फरोशी के दलदल से रेस्क्यू किया !

क्राइम ब्रांच की टीम को विरार के ग्लोबल सिटी में साहिल यूनिसेक्स स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार चल रहा हे ,की भनक लगते ही साहिल स्पा सेंटर में छापेमारी करके एक पीडित लडकी को रेस्क्यू किया।

क्राइम ब्रांच की टीम को साहिल स्पा सेंटर के मालिक और मेनेजर से पूछताछ में पता चला कि इस यूनिसेक्स स्पा सेंटर की नालासोपारा, विरार में टोटल तीन ब्रांच है और सभी ब्रांचों में मसाज के नाम पर धड़ल्ले से देहव्यापार का गोरख कारोबार चल रहा है।

जबकि क्राइम ब्रांच की टीम साहिल स्पा सेंटर के मालिक और मेनेजर के उपर IPC – 370,34 पीटा एक्ट 3,4,5 के तहत कानूनी कारवाई कर रही है।
छापे मारी के दौरान पुलिस के हत्थे रंगे हाथ पकड़े गई कुछ पीड़ित लड़कियों में से एक पीडीत लडकी जो नाबालिग पाई गई है जिसे महिला सुधार गृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।

इस तरह साहील यूनिसेक्स स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चलाए जा रहे देहव्यापार के खिलाफ छापा मारकर कानूनी कारवाई MBVV आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारीयो व क्राइम ब्रांच ACP अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में AHTC नालासोपारा के PI संतोष चौधरी और AHTC नालासोपारा की टीम ने संयुक्त रूप से कारवाई की।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT