बेखौफ चल रहे इस अवैध गोरख धंधे में माफिया ग्रुप काट रहे चांदी जिम्मेदार कौन?

जुन्नार देव
गुढ़ी अंबाडा

रेत का अवैध व्यापार चल रहा है धड़ल्ले से उक्त व्यापार पिछले काफी समय से चल रहा है माफिया काट रहे चांदी

जुन्नारदेव गुढी़ अंम्बाडा़:– समूचे क्षेत्र में रेत का यह अवैध व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है चले इस आवेदन व्यापार से माफिया एवं मंथली लेने वाले अधिकारियों की चांदी हो रही है उक्त अवैध व्यापार क्षेत्र में पिछले काफी समय से चल रहा है पूर्व में तो या व्यापार रात एवं भोर के समय चलता था ,किंतु अधिकारियों का जैसे ही आशीर्वाद मिला उक्त व्यापार दिन में चलने लगा है। माफिया ट्रक से ले ट्रैक्टर से इस क्षेत्र में रेत की सप्लाई कर रहे हैं, माफिया के हौसले बुलंद है, इस बात के चलते क्षेत्र में कलेक्टर एस.पी दोनों का भ्रमण होना चाहिए , एवं खबर सही पाए जाने पर माफिया से ले मंथली ले रहे अधिकारियों पर कार्यवाही हो इसके बाद ही इस व्यापार पर अंकुश लग सकता है ,इस बात की सुखद कल्पना की जा सकती है।

सनद रहे कि उक्त क्षेत्र कोयलांचल से संबध रखता है इस क्षेत्र में पिछले 7 से 8 दशकों से कोयले की भूमिगत से ले ओपन कास्ट खदानें संचालित की जा रही है, जिसमें 10 से 20 हजार श्रमिक को ने इस खदानों में कार्य किया इसके अधिकांश श्रमिक जहां रिटायर हो गए वहीं सैकड़ो श्रमिक आज भी खदान में कार्यरत हैं।

क्षेत्र में निवास कर रहे हैं ,खान श्रमिक से लेकर किसान एवं व्यापारी और अन्य विभागों में पदस्थ अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी समृद्धशाली है,छोटे बड़े निर्माण कार्य होते हैं । खान श्रमिक से ले व्यापारी किसान एवं अन्य विभागों में नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारी जो समृद्धशाली है ,वह समय-समय पर अपने-अपने घरों में छोटे बड़े निर्माण कार्य कराते रहते हैं।

रेत है बेहद जरूरी

निर्माण कार्य छोटा हो या बड़ा उस कार्य को करने एवं करवाने में रेत बेहद जरूरी है, कहने का आशय है कि बिना रेत के निर्माण कार्य होना ही नहीं इस बात को क्षेत्र सहित आस पास निवास रत 5 से 6 माफिया ने जाना तो अधिकारियों को मंथली दे पहले उन्हें सेट किया बाद में इस व्यापार को शुरू किया इसके बाद क्षेत्र में सहित आसपास एवं दूर दराज की नदी नालों से रेत ला क्षेत्र में बिक्री करने लगे ।कलेक्टर एस.पी. करे क्षेत्र का भ्रमण, इस समय क्षेत्र में रेत का अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस पर अंकुश लगे इस बात के लिए कलेक्टर एस.पी .दोनों को क्षेत्र का भ्रमण करना चाहिए, एवं अवैध व्यापार होना पाया जाता है तो 4 से 5 रेत माफिया सहित अधिकारी होने का प्रभाव दिखा रहे हैं ,ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर पहले कार्यवाही करें एहसास सोचा जनता का है।

संवाद;


मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT