बागेश्वर सरकार त्रि दिवसीय दिव्य कथा मैं श्री सुंदरकांड , ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा किया सुंदरकांड का महा पाठ

छिंदवाड़ा से एमडी न्यूज चैनल के
जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे

बागेश्वर सरकार त्रि दिवसीय दिव्य कथा में श्री सुंदरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा ने किया श्री सुंदरकाण्ड का महापाठ

छिंदवाड़ा – सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में परम् पूज्य गुरूदेेव श्री बागेश्वर धाम जी के सेवक पं. श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी कथा वाचक के परम सानिध्य में आयोजित त्रि-दिवसीय कथा में श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा श्री सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया।

ग्रुप के प्रमुख एड. शुभम कसार ने बताया कि श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा विगत कई वर्षो से प्रति शनिवार को आप सभी के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है । साथ ही समय – समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुुओं ने भजनों ग्रुप की नन्ही गायिका के सुमधुर भजनों से झूम उठे।

इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, प्रदीप भारती, राकेश पटेल, अंश पटेल, अनय कसार, जय चन्द्रवंशी, संग्राम यदुवंशी, नन्ही गायिका मेघा, गुन्नू उइके, कैलाश उइके, दीपेश पटेल, हरीश गुलहानी, जित्तू वंशकार, उमेश वंशकार, टंटू मासाब, अभिषेक ठाकुर, शिवा रघुवंशी, रमन पटेल, दिवाकर मालवी, गौरव उइके, सौरभ उइके, अमित कसार, विवेक कश्यप, हर्षित पटेल, शेंकी पटेल, राहुल निर्मलकर, विनीत साहू, अनिल साहू, नितेश साहू उपस्थित थे ।
सादर प्रकाशनार्थ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT