बागपत की आत्मनिर्भर युवतियां बेमिसाल बागपत का प्रतीक बनेगी

बेमिसाल बागपत का प्रतीक बनेगी बागपत की आत्मनिर्भर युवतियां।
कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र किए वितरित।

बागपत। बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 24 दिसंबर 2022 से 8 फरवरी 2023 तक संचालित 45 दिवसीय कौशल आधारित उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं की परीक्षा के उपरांत उनको प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण में तैयार किए गए घरेलू सजावट की वस्तुओं, जूट निर्मित सामान, सॉफ्ट टॉयज आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने युवा प्रशिक्षुओं को उद्यम के माध्यम से स्वावलंबी बनने के विषय में जानकारी दी और उनसे फीडबैक लिया।

क्षेत्रीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक शशि कुमार यादव ने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए अपनी तरफ से ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत और लगन भी आवश्यक है और बैंकों के माध्यम से उन्हें ऋण दिलवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि वे अपना खुद का स्वरोजगार कर सके।

वहीं प्रशिक्षक निकिता ने बताया कि आजकल घरेलू सजावट की वस्तुओं, जूट निर्मित सामान, सॉफ्ट टॉयज आदि की बाजार में काफी मांग है एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी इनको बेचा जा सकता है। जिसके माध्यम से स्वयं स्वावलंबी बनने के साथ साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दिया जा सकता है। इस अवसर पर अमन कुमार, नितिन कुमार, देवांश गुप्ता, नीतीश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT