फूफा के इश्क में हुई पागल हुई युवती ने कर दिया पति का कत्ल
पटना
संवाददाता, एवं ब्यूरो चीफ
बिहार में सोनम रघुवंशी से भी बड़ा कांड, फूफा के प्यार में पागल हुई गूंजा, शादी के 45 दिन बाद कराई पति की हत्या
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। शादी के केवल 45 दिन बाद एक पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।. यह मामला मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिलाता है, जहां सोनम रघुवंशी ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने पति की हत्या करवा दी थी।
औरंगाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मृतक प्रियांशु उर्फ छोटू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास हुई,
जहां प्रियांशु को गोली मारकर हत्या कर दी गई. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अम्बरीष राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा किया कि हत्या की मास्टरमाइंड प्रियांशु की पत्नी गूंजा सिंह थी, जिसका अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अनैतिक संबंध था। शादी के बाद प्रियांशु उनके रिश्ते में बाधा बन गया था। इस वजह से गूंजा और जीवन ने मिलकर भाड़े के शूटरों को हायर किया और प्रियांशु की हत्या की साजिश रची।
गूंजा और जीवन के बीच लगातार था संपर्क
एसपी ने बताया कि 24 जून की रात प्रियांशु जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था, तब शूटरों ने उस पर हमला कर गोली मार दी।. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। SIT ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर गूंजा सिंह, जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गूंजा ने हत्या की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि गूंजा और जीवन के बीच लगातार संपर्क था, और जीवन ने शूटरों से बातचीत कर हत्या की योजना को अंजाम दिया।. पुलिस ने जीवन सिंह को भी हिरासत में लिया है, और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हो रही हत्या!
औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा, “यह एक सुनियोजित साजिश थी। हम जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे।” इस मामले ने औरंगाबाद में पिछले कुछ दिनों में हुई दूसरी ऐसी घटनाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, जहां पत्नियों ने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या की। हाल ही में एक अन्य मामले में पूजा नाम की महिला ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला था।
साभार: डी आलम शेख