पूर्व अधिकारी से ठग ने कहा कि अमेरिका में रहनेवाले आपके खास साले ने तुम्हारे बैंक खाते मैं तीन लाख रुपए भेजे है जो मेरे खाते में ट्रांसफर करिए, उसके बाद क्या हुआ खुद ही जाने
पूर्व अधिकारी से 3 लाख रुपए की ठगी:ठग ने कहा अमेरिका से बोल रहा हूं, आपके साले ने पैसे भेजे हैं, वो मेरे खाते में डाल दो
मैं अमेरिका से बोल रहा हूं।अमरिका में रहने वाले आपके खास साले ने 3 लाख रुपए तुम्हारे बैंक खाते में भेजे हैं। वह पैसा आप मेरे खाते में डाल दो। मेरी मां की तबीयत बहुत खराब है। जो अस्पताल में भर्ती है। अलवर शहर के मनुमार्ग निवासी और उद्योग विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर अधिकारी दौलतराम हजरती के पास मंगलवार को इस तरह ठग का पहला फोन आया था।
जिसके जवाब में हजरती ने कहा कि मैं कैसे मान लूं कि मेरे खाते में साले ने पैसे डाले हैं? क्या तो साले का फोन आए या फिर बैंक से पता चले कि पैसे आए हैं।फिर कुछ मिनट बाद में बैंक के नाम से ठग फोन करता है कि आपके बैंक में 3 लाख रुपए आए हैं। आप इसे निकाल सकते हैं। तब 80 साल के हजरती को लगा कि सही में पैस आ गया।
गलती यह रही कि उन्होंने बैंक में फोन कर क्रॉस चेक नहीं किया। इसके बाद वापस ठग का रोते हुए फोन आया कि मां गंभीर हाल में है। अब पैसा नहीं मिला तो उसे बचा पाना मुश्किल है। अब आपके हाथ में है मेरी मां को बचाना। आपके खाते में पैसा तो आ गया। अब आप मुझे ट्रांसफर कर दें। मेरी मां की जान बच जाएगी। इस तरह भावनात्मक रूप से ठग ने बात की और रोने भी लग गया।
इस बात पर हजरती को लगा सच में कोई मजबूरी में है और पैसा आ गया तो डाल देना चाहिए। इसके बाद उन्होंने ठग के बताए नंबर पर 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन बाद में साले से बात की तो उसने बताया कि उसके जरिए कोई पैसा नहीं डाला गया। तब लगा कि ठगी हो गई। बाद में बैंक गए। बैंक से मालूम चला कि कोई पैसा नहीं आया और जो पैसा आपने ट्रांसफर किया है वो कानपुर में किसी के बैंकखाते में गया है। जो आगे भी ट्रांसफर हो गया है। इसके अगले दिन हजरती ने बैंक व साइबर थाने में शिकायत दी है। अब पुलिस पैसे को खाते में रोकने की मशक्कत में लगी है।
संवाद: डी आलम