पूजा के बाद सेल्फी लेते वक्त गुजरा इतना बड़ा हादसा कि नदी में डूबने से हुई 5 महिलाओं की मौत, इलाके में फैला सन्नाटा
आरा
संवाददाता एवं ब्यूरो
आरा में सेल्फी लेने के दौरान हुआ बड़ा हादसा: जिउतिया पूजा के दौरान नदी में डूबने से 5 महिलाओं की मौत
आरा: आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां नींद के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नदी की तेज धार में डूबने से एक साथ पांच महिलाओं की मौत हो गई है। अभी तक एक भी शव बरामद नहीं हो सका। अँधेरा होने की वजह से रिश्ते की टीम की टीम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यह घटना पूरे इलाके में भारी तबाही मचाने वाली है।
बताते चलें कि नदी के बहाव में डब जाने से हुई 5महिलाओं की मौत को लेकर उनके परिजनों का का रो-रोकर बुरा हाल है। और बेहद ही दुख व्याप्त है।घटना की सूचना में ही होटल और आस-पास के लोग शामिल हैं। घटना भोजपुर के सिल्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहियारा सोन नदी के तट पर हो गुजरी है।
गौर तलब है कि जहां जिउतिया पर्व पर पूजा करने के लिए सभी महिलाएं गई थीं। पूजा पाठ को अंजाम देने के बाद उन्हों ने सोचा कि इस की सेल्फी ले।तो सोच समझ कर सभी मौजूद सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ। सेल्फी लेने के दौरान पैराफिन से सभी नदी महिलाओं में जा गिरी और नदी की तेज़ धार में बह गई। नदी में डूबी महिलाओं का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की गाड़ियों के लिए तोड़फोड़ हुई।
साभार;
दी आलम शेख