पुलिस ने बहराइच में किया गेंगवार का पर्दाफाश,गैंगस्टर एक्ट में होगी अहम कार्रवाई

बहराइच
संवाददाता
मो अरशद यूपी,
शर्मा-बहराइच

ख़बर का बड़ा असर बहराइच में Live गैंगवार का मामला.

पुलिस की तीन टीमें हुई हैं गठित,गैंगेस्टर एक्ट में होगी कड़ी कार्यवाही, कई गंभीर धाराओं में गोलीबारी करने वालों पर दर्ज कराई गई हैं एफआईआर, ख़बर चलते ही एसपी सिटी कुँवर ज्ञानेन्जय सिंह ने जारी किया बयान, 2 गिरफ्तार कई अभी फरार, शहर में गुंडा गैंग पर सख्त हुआ पुलिस महकमा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कड़ी कार्यवाही के दिये थे संकेत, अब नही बख्शा जाएगा गुंडा गैंग के गुनहगारो को,बहराइच से बड़ी असरदार ख़बर

बहराइच- CCTV में कैद Live गुंडा गैंग की वारदात से जुड़ा मामला, दर्जनों दबंगों ने दूसरे गैंग के युवक को अपहरण कर मार दी थी गोली,बहराइच में हौसला बुलंद बदमाशों की Live* गोलीकांड से जुड़ा था बड़ा कारनामा।

बाइक सवार दर्जनों गुंडों ने जमकर नाचा था बहराइच में गुंडई का नंगा नाच,
एक युवक को सरेआम दौड़ा दौड़ा कर खुलेआम मारी थी पीट कर गोली।
पिटाई के बाद युवक को पीटते हुए बाईक पर लाद कर हुए थे फरार। CCTV कैमरे में कैद हुई दबंगों की दबंगई की LiVE वारदात।

बेखौफ़ दबंगों ने पिटायी कर मौके पर की कई राउंड फायरिंग, जान बचाकर भागे युवक को पकड़कर मौके पर दबंगों में पीट पीट कर कर दिया था लहूलुहान।पिटाई के बाद अपनी बाइक पर युवक को उठा ले गए थे बदमाश। युवक के पीठ में गोली मारकर सड़क किनारे फेंक कर भाग गए थे बदमाश। दरगाह थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई थी वारदात। दोनक्का के पास युवक को दबंगों ने सड़क किनारे था फेंका,घटना से इलाके में मचा हुआ था हड़कंप। पुलिस मामले की जांच में थी जुटी।,घायल युवक को गंभीर अवस्था में बहराइच से लखनऊ हायर सेंटर किया गया था रिफर।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT