पुलिस थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम मोना ढाणा मे हुआ एक मर्डर,और भी एक सीरियस

जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के आदेशानुसार जुन्नारदेव एसडीओपी पहुँचे नवेगांव।
पुलिस थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम मौना ढाना में हुआ एक मर्डर और भतीजा सीरियस।
नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय की घोर लापरवाही हुई उजागर की आम चर्चा।

हत्या की घटना घटना से तीन दिन पूर्व भी हुई थी इसी झगड़े की रपट।
थाना प्रभारी नवेगांव ने कार्यवाही में ठोस प्रकरण पंजीबद्ध में नही बरती सतर्कता।
इन्होने पूर्व के एक प्रकरण रोराढेकनी माल में भी प्रकार प्रकरण विलंब से बना कर मनचाही धाराओं में कायमी की कि सर्वत्र चर्चा।

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा:- पता चला है कि आज दिन में करीबन सुबह थाना नवेगांव के अधीन की ग्राम पंचायत मालनी कर ग्राम मौनाढाना में वही के एक ही समाज के निवासी मुकेश यदुवंशी और उसके दो साथियों ने ग्राम के ही गुड्डू यदुवंशी पर घर के करीब रास्ते पर ही जानलेवा हमला कर दिया जहाँ जान बचाकर खेत तरफ भागे गुड्डू यदुवंशी को हत्यारों ने खेत मे बेहरहमी से कुचला।

बीचबचाव में गुड्डू का भतीजा व परिवार जन पहुँचे तो गुनहगारों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा जिससे गुड्डू की हुई मौत व उसके भतीजे को सीरियस हालात में जुन्नारदेव सरकारी अस्पताल लाया गया जिसे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रैफर किया गया।

थाना प्रभारी की घोर लापरवाही होती है उजागर।

आज घटना से तीन दिन पहले जब दोनो पक्ष लड़ झगड़ कर बड़ी क्रूरता व आवेश में थाने आए थे तभी थाना प्रभारी जी को मामले की नजाकत को भाँपते हुए 107-116 (3) जा. फौ.के साथ कड़ी कार्यवाही कर देते तो संभवतया मामला ये रूप नही लेता ऐसा ग्रामवासियों का कहना मानना है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT