पहले विश्व युद्ध में खिलाफत ए उस्मानिया से अलग हुए बागी अरबों ने अलग मुल्क अरब किंगडम ऑफ सीरिया बना लिया था

पत्रकार

उस समय ऐसा भी एक दौर था कि
1914 ई० में पहले विश्व युद्ध में खिलाफत ए उस्मानियाँ से अलग हुए बागी अरबो ने अपना अलग मुल्क अरब किंगडम ऑफ सीरिया बना लिया था।

बताया जाता है कि 1920 ई० में फ्रांस की अरब किंगडम ऑफ सीरिया से जंग हुई जिसे बैटल ऑफ मिसालून कहते है। फ्रांस की तरफ से इस जंग को फ्रांसीसी सालार हैनरी गोरावुड कमान कर रहा था, और वो ये जंग जीत गया, इस लड़ाई का फ्रांसीसी सालार हज़रत सुल्तान सलाहुद्दीन अय्यूबीरह० की कब्र मुबारक़ पर गया और उनकी कब्र पर लात मारकर कहा ~ उठो अय्यूबी हम वापस आ गए है।

कहाँ 1187 ई० और कहाँ 1920 ई० इतने साल अंग्रेज अपनी शिकस्त और सुल्तान अय्यूबी रह० के दिए हुए ज़ख्मों को नहीं भूले।
इस फ्रांसीसी सालार ने वो ठोकर सुल्तान अय्यूबी रह० की कब्र पर नहीं उम्मत के मुँह पर मारी थी, और इस सोई हुई क़ौम को कहा था जागो हम वापस आ गए है।

बेहद ही अफसोस कि नीचे दी गई इस फ्रांसीसी सालार की तस्वीर को देख आज़ भी हमारी गैरत पर वार कर रही है, इसके अल्फ़ाज़ आज़ भी तारीख के पन्नों में दर्ज हैं।

संवाद;मो अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT