पहले भी पोस्ट की गई थी ये स्टोरी जो अब होने लगी है सच
विशेष
संवाददाता
कुछ दिन पहले “एथेनाल” पर पोस्ट पढ़ी थी जो अब सच साबित हो रही है , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडगरी की कंपनी Cian Agro जिसका जून 2024 में रेवेन्यू 18 करोड़ था, उसी कंपनी का एक साल में ही जून, 2025 में रेवेन्यू बढ़कर 723 करोड़ हो गया।
अर्थात एक साल में 705 करोड़ की कमाई..और गरीबों के बेटे इनके बाप की राजनीति के चक्कर में मारकाट कर रहे हैं।
नितिन गडकरी के बेटों की कंपनी एथेनॉल बनाती हैं जो हमारे आपके वाहन में पेट्रोल डीजल के दाम पर 20% डाला जा रहा है और मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। इसकी पालिसी मोदी सरकार में बैठे पिता गडगरी बना रहे हैं और बेटे पैसा बना रहे हैं।
ध्यान दीजिए कि इनकी कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी, 2025 में 37 रुपए थी, जो कि 6 महीने में ही अब बढ़कर 638 रुपए हो गई है अर्थात कीमतों में 2184% की वृद्धि हुई है।
एक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और
अंधभक्तो का नकली जेम्स बांड अजित डोभाल हैं जिन्होंने देश में अपने बेटे शौर्य डोभाल के साथ मिलकर सांप्रदायिकता दंगा फ़साद का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक मंच “विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन” की स्थापना की उनके खुद के बेटे शौर्य और विवेक सऊदी अरब शेखों और पाकिस्तान के अपने पार्टनर के साथ इंग्लैंड और सिंगापुर में व्यापार कर रहे हैं।
यहां ध्यान दीजिए कि भारत में गरीब लोगों को राष्ट्रवाद की घुट्टी पिलाते अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल भारत की नागरिकता छोड़ कर ब्रिटिश नागरिक बन चुके हैं और सऊदी राजपरिवार से संबंध रखने वाले मिशाल बिन अब्दुल्लाह बिन तुर्की बिन अब्दुल्लाजीज अल-सऊद के साथ टॉर्च फाइनेंशियल सर्विसेज बना कर मोटा माल कमा रहे हैं।
गरीब जनता उनके फैलाए प्रपंच में लड़ मर रही है
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की जापानी पत्नी “क्योको” से दो पुत्र हैं , ध्रुव जयशंकर और अर्जुन जयशंकर। ध्रुव जयशंकर वाशिंगटन, अमेरिका में Observer Research Foundation (ORF) America के Executive Director हैं। तो अर्जुन जयशंकर न्यूयॉर्क में व्यापार कर रहे हैं।
गरीब जनता उनके फैलाए प्रपंच में लड़ मर रही है..
कितनों के नाम है ? दिन भर हिंदू मुस्लिम फैलाते भाजपा प्रवक्ता डाक्टर अजय आलोक की बेटी मन्या सिन्हा अमेरिकी नागरिक है, राजनाथ सिंह के दूसरे बेटे नीरज सिंह इंग्लैंड में, पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल और बेटी राधिका अमेरिका में, रवि शंकर प्रसाद बेटे आदित्य शंकर अमेरिका में , निर्मला सीतारमण की बेटी वांग्मयी अमेरिका में, प्रकाश जावड़ेकर की बेटी अपूर्वा अमेरिका में, हरदीप सिंह पुरी की बेटी तिलोत्तमा पुरी अमेरिका में, गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी सहसिनी शेखावत इंग्लैंड में , धर्मेंद्र प्रधान की बेटी नैमिषा प्रधान इत्यादि इत्यादि अमेरिका में या तो रह कर व्यापार कर रहे हैं और या पढ़ाई कर रहे हैं।
गरीब जनता उनके फैलाए प्रपंच में लड़ मर रही है.
और इधर देश की जनता धर्म जाति पर आपस में लड़ रही है। उधर अमित शाह का बेटा जिसने कभी बैट बाल भी ना देखा हो वह BCCI के सचिव पद से अध्यक्ष और फिर ICC का अध्यक्ष बनकर दुनिया में सबको क्रिकेट खिला रहा है। वह भारत की विदेश नीति से भी ऊपर है और जब चाहता है पाकिस्तान से क्रिकेट खेल लेता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटा महतार आर्यमान सिंधिया जिसका दूध के दांत भी नहीं टूटे वह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बन रहा है। तो शिवराज चौहान का बेटा कार्तिकेय चौहान लिबर्टी शूज के मालिक अनुपम बंसल का इकलौता दामाद बन गया और दूसरा बेटा कुनाल सिंह चौहान भोपाल के सबसे बड़े डाक्टर इंद्रमल जैन की बेटी रिद्धि से शादी करने जा रहा है!
मात्र गरीब जनता उनके फैलाए प्रपंच में लड़ मर रही है..
भाजपा का सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी के इकलौते बेटे सुल्तानुद्दीन ओवैसी के पास ₹10 हज़ार करोड़ के कारोबार का साम्राज्य है..
अभी भी आंखें खोल लें तो बेहतर है।
संवाद;पिनाकी मोरे