नून्हारिया मेहरा समाज की नवनिर्मित सोशल भवन चांदामेटा में खास बैठक पर एक नजर

नुन्हारिया मेहरा समाज की नव-निर्मित सामाजिक भवन, चाँदामेटा में विशेष बैठक सम्पन्न

चाँदामेटा। राष्ट्रीय नुन्हारिया मेहरा सकल समाज जन परिषद की विशेष बैठक चाँदामेटा स्थित नव-निर्मित सामाजिक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम पार्षद धनराज भावरकर ने की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बुनकर, महासचिव बाला सातनकर, कोषाध्यक्ष दिनेश भावरकर सहित समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा सामाजिक भवन निर्माण एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आय-व्यय विवरण रहा, जिसे अध्यक्ष विनोद बुनकर ने प्रस्तुत किया।

बताया गया कि सभी वरिष्ठ सदस्यों ने विवरण का अवलोकन कर उसकी पारदर्शिता की सराहना की।
इस दौरान वरिष्ठ सदस्य धुर्वदास कोलारे ने कहा कि संगठन का लेखा-जोखा उसका दर्पण होता है और इससे पारदर्शिता सिद्ध होती है।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री भूषण खतारे ने युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों और निर्धन परिवारों के उत्थान पर चिंता व्यक्त की और जनकल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया। नगर निगम पार्षद श्री धनराज भावरकर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है। जब उसकी प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन और सहयोग मिले। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को उनके कार्यक्षेत्र में सही शुरुआत दिलाना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

इसी क्रम में वरिष्ठ सदस्य राजकुमार भावरकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को विकास में बाधक बताते हुए इनके उन्मूलन पर जोर दिया।
वरिष्ठ समाजसेवी गणेश बुनकर ने कहा कि सामाजिक सहयोग प्रत्येक सदस्य का नैतिक दायित्व है और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। वहीं बालकिशन कोलारे ने वर्तमान परिस्थितियों में संस्कृति और संस्कारों से दूरी को आने वाली पीढ़ी के लिए चिंताजनक बताया और इस दिशा में ठोस प्रयास की आवश्यकता जताई।

सक्रिय सदस्य कोमल भावरकर ने संगठन की जिम्मेदारी और पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन समाज का प्रतिनिधित्व करता है और उसे अपने उद्देश्यों एवं नीतियों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।अंत में दिनेश भावरकर एवं भगवानदास भावरकर ने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक साथियों का आभार प्रकट किया।

साभार
श्याम कोलारे
छिन्दवाड़ा

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT