निशुल्क वाशिंग मशीनों का वितरण कर महिलाओं को किया सम्मानित

वाशिंग मशीनों काA निशुल्क वितरण कर महिलाओं को किया सम्मानित।

वाई एस फाउंडेशन द्वारा बागपत के गायत्रीपुरम में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 21 महिलाओं और लड़कियों को वाशिंग मशीन और सिलाई मशीनें वितरित की गई। संस्था द्वारा उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो किसी ना किसी रूप में सामाजिक सुधार के लिए अग्रणी हैं और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

फाउंडेशन के संस्थापक यासीन ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए वाई एस फाउंडेशन लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनाम उल हसन ने इस कदम की सराहना करते हुए फाउंडेशन का धन्यवाद दिया और महिलाओं को प्रत्येक सामाजिक गतिवधि में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी फुरकान सैफी ने इनाम उल हसन के द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किए गए कार्यों के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिसके बाद इस्लामन, रेशमा, महक, शिवानी, फैमिदा,जैतून, हसीना,अलीशा आदि महिलाओं को मशीनें देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुबस्सिर, डॉ शादाब, शाहनवाज राणा, उस्मान खान, प्रशांत, जाहिद राणा, जाकिर, वसीम आदि का सहयोग रहा।

संवाद; अमन कुमार
बागपत

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT