नाबालिग किशोरी से रेप के मामले में आरोपी को किया अरेस्ट
संवाददाता, ब्यूरो चीफ
डी आलम शेख
दाउदपुर थानान्तर्गत नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक-28.08.25 को दाउदपुर थाना को 01 फर्दबयान अंकित करवाया गया, जिसमें पीड़िता के परिजन द्वारा बताया गया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ 01 व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी है। जिस संबंध में उक्त दी गयी फर्दबयान के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-226/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर दाउदपुर थाना पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त उक्त नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. प्रमोद कुमार महतो उर्फ खिचड़ी, पिता-मथुरा महतो।
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।