नागपाडा पुलिस ठाणे , तड़ीपार विभाग के एपीआई चौहान से पत्रकार मनोज सिंह क्यों है प्रताड़ित?
Admin
पिछले कुछ लंबे समय से मुंबई के मशहूर पुलिस ठाणे, नागपाडा तड़ीपार विभाग में कार्यरत एपीआई चौहान साहब द्वारा हमारे पत्रकार मनोज सिद्धेश्वर सिंह को बिना किसी कसूर के ये कहकर फोन पर धमकी दी जा रही है कि तुम्हारे खिलाफ हमारे चौकी मै किसी शख्स के नाम से कंप्लेन दर्ज है।तुम तुरंत आकर हमसे मिलो वरना तुम्हे अरेस्ट वारंट के गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह समाचार सुनकर पत्रकार मनोज सिंह बड़ी हैरत में पड़ गए। कि ऐसा क्या जुर्म घटित हुआ है? जो अचानक ही पुलिस तलब कर रही है?उनका मानना है कि हमने ऐसा क्या गुनाह किया है जो हमे नागपाडा पुलिस द्वारा खमोखवाह डराया धमकाया जा रहा है!
इस घटना को लेकर जब पत्रकार सिंह ने नागपाडा पुलिस ठाणे से संपर्क किया तो ड्यूटी पर मौजूद एपीआई चौहान से संपर्क करके कारण पूछा। तब उन्हे ऐसे बताया गया है कि तुम्हारे खिलाफ किसी इब्राहिम नामक व्यक्ति द्वारा हमे शिकायत दी गई है। ये बात सुनकर मनोज सिंह ने पुलिस से कहा कि सच में अगर हमारे खिलाफ कोई किसी की कंप्लेन है या हमारे नाम कोई इस पुलिस स्टेशन में कोई,जुर्म , केसेस हो तो दिखा दीजिए या हमे इसकी कॉपी दे दीजिए।
तब उन्हे पुलिस द्वारा कोई कॉपी नही दी गई।
बल्कि मनोज सिंह ने आरटीआई द्वारा जवाब मांगा।तो उसमे किसी भी प्रकार का उनके खिलाफ कोई यहां केसेस नही है न कोई जुर्म।
बता दें कि कुछ वर्ष पहले ओ जब मुंबई न.8 स्थित के जयराज गली के पते पर रहते है, इब्राहिम नामी शख्स ने कुछ गुंडों समेत पत्रकार पर हमला किया था।
उसके बाद जब पीड़ित ने नागपाडा पुलिस से राबता कायम कर मौजूदा मामले की पुलिस को खबर कर दी और रिपट दायर कराई थीम ।किंतु उस समय उस ने पीड़ित पत्रकार को धमकी भरे अल्फाज इस्तेमाल कर कहा कि हमारे पुलिस के आला अधिकारियो से खास मधुर रिश्ते है।तुम हमारे सामने टिक नही पाओगे। तुमको तो एक न एक दिन जेल में लटका ही देंगे।
इस मुताबिक उसी के कहे पर शायद नागपाडा पुलिस के एपीआई चौहान हर वक्त पीड़ित से मोबाइल पर धमकी देकर चौकी बुलाकर परेशान कर रहे है।
ज्ञात हो कि API चौहान साहब को लेकर ऐसी कुछ शिकायते प्राप्त हो रही है कि वह और भी कुछ लोगों को फोन पर चौकी बुलवाकर उन्हे चेप्टर केस में फंसा देते है और फिर उन्हें तड़ीपार की योजना में प्रताड़ित किए जा रहे है।
क्या उनके द्वारा ऐसे करतूत की वजह से नागपाडा क्षेत्र और पुलिस चौकी के इर्दगिर्द सब क्रिमिनल मामले अब खत्म हो गए है ?
क्या अब नागपाडा क्षेत्र में क्राइम की घटनाएं सब बंद हो गई है।जुर्म खत्म हुआ है?
इसका जवाब एपीआई चौहान के पास ही प्राप्त हो सकता है।
बिना किसी वजह, किसी गुनाह के किसी भी बेगुनाह शख्स को कैसे और क्यों केस में फंसाया जाता है इस बारे मे सिर्फ चौहान साहब (तड़ीपार)से अच्छा कोई भी पुलिस ऑफिसर नही जान सकता है।
गौर तलब हो कि पत्रकार मनोज सिंह को भी जान बुझकर एपीआई चौहान प्रताड़ित कर झूठे केस डलवाकर प्रताड़ित करना चाहते है।जबकि पीड़ित द्वारा आरटीआई रिपोर्ट में मांगी गई जानकारी द्वारा साफ तौर से पता चल रहा है कि वह निर्दोष है।उसका कोई गुनाह नहीं है।
तो फिर एपीआई चौहान ऐसी हरकत क्यों कर रहे है?