नम आंखों से शिव महापुराण कथा का समापन, शिव महापुराण में जीवन की हर समस्याओं का हल;मुन्नाजी महाराज
छिंदवाड़ा
संवाददाता
छिंदवाड़ा। मोहगांव हवेली सौंसर विगत सोमवार से सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में चल रही शिव महापुराण कथा का आज नम आंखों से समापन हुआ। कथा के आज अंतिम दिन कथा व्यास मुन्नाजी महाराज ने कहा कि, शिव महापुराण में जीवन की हर समस्याओं का हल लिखा गया हैं। किंतु हमें मालूम नहीं होने से हम जीवन में परेशानियां भोगते रहते हैं।
विगत सात दिनों से चल रही शिव महापुराण कथा में कथा व्यास मुन्नाजी महाराज ने शिव महापुराण का मर्म बताया।
आज शिव परिवार का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे परिवार को सुखी समृद्ध रखना है तो शिव परिवार का अनुसरण करें। इस अवसर पर शिव परिवार की सुंदर सजीव झांकी का चित्रण किया गया, जिसमें शिव, पार्वती, श्रीगणेश एवं कार्तिकेय की झलकियां बनाई गई।
संवाद: मनोज डोंगरे