नगरपालिका अध्यक्ष सहित दश पार्षदों ने की शपथ किंतु कांग्रेसी आठ पार्षदों ने किया बहिष्कार जानिए क्या हो सकती है इस की वजह?

संवाददाता
दमुआ से तकीम अहमद

कांग्रेस के आठ पार्षदों ने किया बहिष्कार

दमुआ:दमुआ नगर पालिका में आज गुरुवार 27/10/2022 को नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 18 पार्षदों वाली परिषद में दश पार्षदों ने शपथ ग्रहण की।कांग्रेस के आठ पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार करते हुए शपथ ग्रहण करने नहीं पहुचे।
शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष किरण खातरकार,उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित गंगा सुभाष चक्रपाणि, रुपेश मानेराव,सोहन चौहान,वर्षा माण्डवार वंदना दवनडे विशाल सूर्यवंशी,श्रद्धा राठौर,फूलवती लोबो ने शपथ ली,

अध्यक्ष सहित नव पार्षदों को तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खण्डायत द्वारा शपथ दिलाई गई। पूरे मामले में कांग्रेस पार्षद दर्शन सिंह गाँधी (नीटू )सहित पुरे आठो पार्षदों ने एक दिन पूर्व नपा द्वारा आमंतरण कार्ड मे जुन्नारदेव विधानसभा के वर्तमान विधायक सुनील उइके का नाम नहीं पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र पांडे से आपत्ति दर्ज कर शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद गुरुवार को कांग्रेस के जीते हुए पार्षद ने बहिष्कार कर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू,टीकाराम चंद्रवंशी,पूर्व विधायक ताराचंद बावारिय,अरविंद राजपूत, मंडल अध्यक्ष मोनू साहू जुन्नारदेव नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सलोड़े,जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी,योगेश साहू, जिला पंचायत सदस्य कमलेश उइके,जिला पंचायत सदस्य अरुण परते,जनपद अध्यक्ष सविता बोशाम,जनपद उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी,सौरभ शिवहरे,यशवंत पवार,,आशीष ठाकुर,कांता ठाकुर,जुन्नारदेव मण्डल अध्यक्ष मोनू जैन,राजू,अनिल मालवीय,सौरभ शिवहरे, मोहन पाल एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम में पहुंचे,

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने शपथ ग्रहण समारोह को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि दमुआ की जनता ने जो बहुमत दिया है उसके लिए जनता का आभार जताया,और विश्वास दिलाया कि हर योजना का फायदा जाएगा जनता को, विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आएगी,
जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि अब जुन्नारदेव विधानसभा मे जुन्नारदेव जनपद, जुन्नारदेव नगरपालिका,दमुआ नगरपालिका अब हमारी है तो अब जुन्नारदेव विधानसभा भी हमारी होंगी विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं रहेगी,

इस शपथ कार्यक्रम मे वार्ड नंबर चार के पार्षद रुपेश मानेराव ने अपने उद्बोधन में कहा अब नगरपालिका में कमीशन खोरी नहीं चलेगी कोई भी काम में कमीशन देने की जरूरत नहीं है,और जोर देकर बोला जो पिछली परिषद में नगर पालिका मे नेता अभिनेता का अय्याशी का अड्डा बना हुआ था अब ऐसा नहीं होगा,वो अब नहीं चल पाएगा,वही नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी सभल जाए पिछले कार्यकाल मे किस ने दस दस हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास के लिए लिए मुझे सब मालूम है।

अब ऐसा सब कुछ नहीं चलेगा,शिकयत पर कार्रवाई होंगी, जो भी लिप्त पाया जाऐगा, जिलाध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूरी परिषद से निवेदन किया कि नगरपालिका कर्मचारी को नियमितीकरण करें नियम अनुसार,
ये वक्ताओ ने पूरी नगर पालिका को कटघरे में खड़ा कर दिया,जिससे पूरी जनता के बीच में पूरे कार्यक्रम में कानाफूसी होती रही,कार्यक्रम मे आभार व्यक्त मनोज दवनडे ने किया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT