देश की जांबाज़ बेटी को आतंकवादियों की बहन बताकर इस मंत्री ने की महिला शक्ति और सेना का किया घोर अपमान

संवाददाता

भारत की जांबाज बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता कर मंत्री विजय शाह ने किया महिला शक्ति और सेना का अपमान

भाजपा नेतृत्व तुरंत ले मंत्री का इस्तीफा, अन्यथा माना जाएगा कि उसकी भी सोच यही है : संतोष सिंह गौतम

भारत की जांबाज बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता कर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने न केवल महिला शक्ति का, बल्कि भारतीय सेना के अपमान का घृणित पाप किया है।
एक ऐसे वक्त में जब सारा राष्ट्र एकजुट होकर आतंकवादियों और उनके सरपरस्त पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, उसकी निंदा कर रहा है, उस समय भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार मंत्री का यह बयान उसकी घृणित, विभाजनकारी, सांप्रदायिक और निम्नस्तरीय सोच को दर्शाता है।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वो अपने पर्ची वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव को तत्काल निर्देशित कर, इस घटिया सोच वाले मंत्री का इस्तीफा तुरंत लें।
यदि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ऐसा नहीं करता है, तो यह माना जाएगा कि ऐसे बयानों में उसकी भी परोक्ष रज़ामंदी है और ऐसे नेताओं को उसका पूर्ण संरक्षण भी प्राप्त है।

साभार (संतोष सिंह गौतम)
प्रदेश प्रवक्ता,
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT