दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
मुफस्सिल थानान्तर्गत दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
दिनांक-10.05.25 को मुफस्सिल थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ कि आवेदक के नाबालिग पुत्री के साथ दिनांक-09.05.25 को 01 युवक द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है।
इस संबंध में पीड़ित के परिजन से प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-10.05.25. धारा-126(2)/115(2)/65(2)/352/351 (2) बीएनएस एवं 4 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया।
मुफस्सिल थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस कांड की पीड़िता को धारा-183 बी०एन०एस०एस० का बयान कराने एवं चिकित्सीय जांच कराने हेतु भेजी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. आकाश कुमार, पिता-स्व० उचित महतो, ग्राम-बिन्दटोली, थाना- मुफस्सिल, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर.
साभार=डी आलम शेख