दिन बा दिन बढ़ती जा रही कथित दलालों की तादाद जिम्मेदार कौन?

विशेष
संवाददाता

सर्व धर्म समभाव, सबका साथ देश का विकास , सभी धर्मियों से प्रेम भावना, एकता की मिसाल कहे जानेवाले भारत देश को जब से बीजेपी की सरकार का शासन रहा है हर तरफ धर्म प्रेमियों अंध भक्तों और गुंडागर्दी का दृश्य देश के हर कोने कोने में देखने को मिल रहा है। अल्प संख्यकों के साथ इन लोगों की आए दिन मारपीट, गौमांस की तस्करी, तथा गौ व्यापार और गौ मास के नाम पर कथित मॉब लीचिंग तथा भीड़ इकट्ठे कर आमानुष हमले किए जा रहे है। जिसे रोकने में मौजूदा जिम्मेदार सरकार ना काम है।

वीडियो में देखे जीती जागती इस तस्वीर , कहती हैं कि गुंडे और दलालों की संख्या दिनप्रति दिन बढ़ती जा रही हैं।

यह तस्वीर राजस्थान की है एक महिला को सरकार के सवर्ण गुंडा द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है।

भला कोई आदमी अपने पशु ओ को भी इस तरह से मारपीट नहीं करता
मैं बार बार दलालों की बात क्यों कर रहा हूं क्योंकि हमारे समाज के एक भी आदमी या MLA MP अगर सरकार की पैरवी नहीं करता होता तो सरकार की कोई भी ताकते नहीं बचती कि इस तरह से अत्याचार करवाएं सके। क्योंकि सरकार को डर रहता हैं कि अगर ऐसा होगा तो SC ST OBC के जाग्रत नेता हमारी सरकार को गिरा देगा। अगर ऐसा होगा तो हम सरकार में नहीं रह सकते।

इस लिए में हमारे समाज के कुछ लोगो को दोषित ठहरता हु।
हरेश मकवाना
साभार;पिनाकी मोरे , एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT