दमुआ सेक्टर के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायतो में किया जा रहा है योग शिविर का आयोजन
दमुआ
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के दमुआ सेक्टर क्रमांक- 4 दमुआ के अंतर्गत आने वाली नवन्कुर संस्था नांदना के सहयोग से ग्राम पंचायत ,करमोहनीबन्धी ,ग्राम पंचायत पुरैना खालसा, ग्राम पंचायत करहैया,ग्राम पंचायत घोड़ावाड़ी खुर्द मे दिनांक 12/06/23 से 14/06/2023 ध्यान योग की तीन सीडिंग की गयी।
जिसमे ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति नांदना जनमानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना नवान्कुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी कन्हा शांति वनम हैदराबाद से आये ट्रेनर के रूप मे श्री अरविन्द परिहार जी एवं पूनम गर्ग जी के द्वारा आमजनों को ध्यान ,योग के फायदे बताये गये।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जन सेवा मित्र कुमारी आर्या गुप्ता जी ,योगिता मरस्कोले जी विकाश खरे जी रोजगार सहायक करहैया देवीसिंह नागवंशी जी, रवि आम्रवंशी जी, राजेंद्र यादव जी, गुरु बेलवंशी जी ,रोजगार सहायक जनपद सदस्य श्रीमती संगीता बेलवंशी जी, मीना जगदेव भोजराज कराड़े जी, एवं उन्नति स्व सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती उषा घोड़ावाड़ी के प्रयास से 4 ग्राम पंचायत मे लगभग 200 से 250 लोगो को योग ध्यान प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।
यहा कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया। ध्यान का कार्यक्रम 3 दिन तक निरंतर तक इन ग्राम पंचायतो मे किया गया । जिनमे ग्राम विकाश प्रस्फूटन समितियां निरंतर कर रही है जनहित कार्यो मे सहयोग जिनमे अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
संवाद
मनोज डोंगरे