दमुआ में अतिक्रमण की बाढ़,महाविद्यालय की जमीन पर भी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रबंधक एवं छात्रों द्वारा सौंपा ज्ञापन

दमुआ

संवाददाता: मनोज डोंगरे

दमुआ। दमुआ शासकीय महाविद्यालय की जमीन पर अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को लेकर महाविधालय प्रबंधक एवं छात्रों द्वारा दमुआ थाना प्रभारी एवं नायब ताहशीलदार को सौपा ज्ञापन। इससे पुर्व भी अवैध अतिक्रमण को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है।

इसके बावजूद फिर से महाविद्यालय की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया। इससे पुर्व भी अतिक्रमण को लेकर खबरे प्रकाशन की जा चुकी है परतुं अवैध रुप से अतिक्रमण जारी है। अतिक्रमण धारियो ने महाविद्यालय की जमीन पर भी अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण धारी पहले धीरे से टपरा तैयार करते हैं फिर धीरे धीरे पत्थर , ईटा से अतिक्रमण वाली जगह को पक्का करने में लग जाते हैं।

जिस कारण बड़ी संख्या मे छात्र , छात्राओं से एवं महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अवैध अतिक्रमण से परेशान होकर ज्ञापन दिया गया और मांग रखी गई कि इन अवेध कब्जाधारीयो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

श्रीमत रश्मी दास
दमुआ महाविधालय प्राचार्य
दमुआ नायाब तहशीलदार श्रीमति पुर्णीमा खंडायत एवं पुलिस बल द्वारा इससे पुर्व भी कार्यवाही की जा चुकी है अतिक्रमण धारी पर जुर्माना भी लगाया गया हैं। परंतु इसके बावजूद अतिक्रमणधारीयो ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT