दमुआ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
दमुआ
स्वंवाददाता तकीम अहमद
दमुआ के सभी व्यापारी पत्रकार मस्जिदों के सदर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष एवं गढ़मान्य नागरिक उपस्थित हुए नये थाना प्रभारी ओमेश मार्को एवं नायब तहसील दार पुर्डिमा खण्डाईत नगर पालिका सी एम ओ की उपस्थिति मे नागदूवारी मेला की देख रेख एवं इस मेले मे आने वालों भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए इन्ही सभी बातो पर चर्चा हुई सभी ने अपने अपने मत रखे।
नागद्वारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यापक सुविधाएं उपलब्ध हो और जिले का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान नागद्वारी कहलाता है यहां पर आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो और हर गाड़ियों में किराया रेट चस्पा किया जाए स्वास्थ कर्मचारियों को दमुआ इंद्रा चौक मे ऊपस्थित रहना चाहिए।
इन सभी बातो को ध्यान मे रखकर थाना प्रांगण मे मीटिंग हुई सबने कहा की जो गाड़ी दमुआ से सवारी ले जाती है उसका किराया जिम्मेदार अधिकारी तय करे ना की गाड़ी वालों कोभी नुकसान ना हो ना भक्तों को ज्यादा किराया लगे।
नंदन सदर साहिल भाई (पप्पू )ने सबसे पहले मुस्लिम भाइयो को राम राम और हिन्दू भाइयो को सलाम कहा जिससे शांति समिति मीटिंग का माहौल ख़ुश नुमा हो गया।
वही कन्हान प्रेस क्लब अध्यक्ष रमेश कुमार राही ने अपने शब्दो मे कहा की दमुआ थाना मे 15➖️20➖️दिनों मे टी आई का ट्रांसफर क्यों हो जाता है इसका गलत मैसेज जाता है जनता मे
मे चाहता हूं कि नये थाना प्रभारी थाने की कमान अच्छे से संभाले और लम्बे समय तक दमुआ की जनता की सेवा करे
और सभी ने अपने अपने विचार रखे जितने भी श्रद्धालु नांग दुवारी जाते है उनके लिए भंडारा दमुआ इंद्रा चौक मे निरंतर जारी है।