दमुआ ठाणे को मिली ऐसे जांबाज थाना प्रभारी के कारण बड़ी सफलता,कोयला चोर माफियाओं में मची खलबली
तकीम अहमद संवाददाता दमुआ
कोयला से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ाई
दमुआ थाना प्रभारी मार्को ने की बड़ी कार्यवाही!
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के आदेशानुसार और एसडीओपी के के अवस्थी के निर्देशन मे स्वतः दमुआ थाना प्रभारी ओमेस मार्को ने घेराबंदी कर देर रात मे धाउ के पास से अवैध कोयला से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा गाड़ी छोड़ कर भागा ड्राइवर खबर ये है कि उक्त अवैध कोयला शातिर चोर का है जिनका कोयला चोरी मे डंका बजता है।
ऐसे बताया जाता है कि पूर्व में भी अखबारों मे कई बार प्रकाशित किया गया था कि कोयला का काम जोरों पर चल रहा है परंतु दमुआ के ईमानदार थाना प्रभारी ने मुखबिर से सूचना मिलने पर आज कोयला से भरी पिकअप पकडी है तो इसके पीछे कुछ लोगों का कहना था कि आरोपी पर कार्यवाही होगी की नही तो अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया गया लोगों की अफवाहों से भी पर्दा भी हट गया और कार्यवाही भी हो गई!
थाना प्रभारी को मुखबिर के माध्यम से ख़बर मिली कि एक पिकअप गाड़ी मे चोरी का कोयला जा रहा है थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ नंदन रोड पर रात 2बजे इतनी कड़क ठंडी होने के बाद भी कोयला से भरी पिकअप गाड़ी जिसमे लगभग 80बोरी कोयला भरा था गाड़ी को थाना लाकर अज्ञात वाहन चालक पर पिकअप गाड़ी नंबर पिकअप एम पी 28//G 4439पर अपराध क्रमांक/16धारा.379.414..4/21खनन अधिनियम की 1952/पर केश दर्ज किया गया!
थाना प्रभारी ओमेश मार्को एस आई नरेश शर्मा आरक्षक हितेंद्र रघुवंशी की अहम भूमिका रही।
थाना प्रभारी दमुआ
ओमेश मार्को
इस तरह के अवैध कार्यों पर कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।