दमुआ के युवाओं ने हर घर तिरंगा अभियान और गौरव दिवस के लिए 21 किलोमीटर मैराथन रेस में हिस्सा लेकर किया नाम रोशन
संवाददाता
तकीम अहमद
दमुआ
छिंदवाड़ा 31जुलाईआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान ईट राइट कैंपेन टूरिज्म प्रमोशन अंकुर अभियान आदि के प्रति लोगों को जागरूक उनकी अधिक से अधिक सहभागिता के लिए कल रविवार को पुलिस ग्राउंड में छिंदवाड़ा मैराथन का आयोजन हुआ।
अल सुबह 5:00 बजे से ही मैराथन की तीनों केटेगरी 21,11, और 5 किलोमीटर और ईट राइस चैलेंज के अंतर्गत प्रतिभागी पुलिस ग्राउंड पर पहुंच गए थे। 6:00 बजे 21 किलोमीटर मैराथन प्रारंभ हुई। जिसमें दमुआ के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। 7:00 बजे गणमान्य महिलाओं द्वारा फ्लेग ऑफ कर 11 किलोमीटर मैराथन के प्रतिभागियों को रवाना किया गया।
ठीक 7:30 बजे 5 किलोमीटर मैराथन प्रारंभ हुई, हर घर तिरंगा अभियान और गौरव दिवस के लिए छिंदवाड़ा मे मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें की दमुआ के होनहार युवाओं द्वारा 21 किलोमीटर दौड़ में भाग लेकर किया दमुआ का नाम रोशन। 21 किलोमीटर रेस पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रारंभ हुई और लिंगा होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड मे पूरी हुई।
यह मैराथन जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान मे प्रदेश की चुनिंदा महिला पर्वतारोहीयो मे से एक छिंदवाड़ा जिले की बेटी और माउन्ट एवरेस्ट फतह छिंदवाड़ा जिले की पहली पर्वतारोही श्रीमती भावना डहेरिया के सहयोग से की गई।
मैराथन सूबह 5 बजे प्रारंभ हुई जिसमें की 21 km, 11km तथा,5 km तय किया गया था। जिसमे दमुआ के युवाओं द्वारा 21 km में भाग लेकर इस मैराथन मे अपनी छमता दिखाई और रेस को पूरा किया। दमुआ के पुर्व थाना प्रभारी सुमेर सींग जगेत एवं वर्तमान मे छिंदवाड़ा कोतवाली थाना में पदस्थ है उनके द्वारा दमुआ के बच्चो को बधाई और प्रोत्साहन दिया गया।