दमुआ के नांदना में ग्राम योग और ध्यान से आमजनों को किया जा रहा है जागरूक
दमुआ विशेष
संवाददाता
दमुआ के नांदना मे ग्राम योग ओर ध्यान से आमजनों को किया जा रहा है जागरूक
दमुआ_ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के अंतर्गत दमुआ सेक्टर क्रमांक 04 की चयनित नवान्कुर संस्था ग्राम विकाश प्रस्फूटन समिति नांदना (जन मानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना) दमुआ सेक्टर क्रमांक 04 के ग्राम पंचायत भाकरा घोरावाड़ी कला एवं ग्राम पंचायत भरदी के ग्राम नांदना, कांगला एवं भरदी आदि ग्रामो मे ब्लाक समन्वयक संजय बामने नवांकुर् संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के कुशल नेतृत्व एवं मेंटर कमल झा जी के सहयोग से 2 पंचायत के 5 ग्रामो मे दिनांक 22 से 24 मई तक 3 शिटिंग मे एकात्म ध्यान एवं योग शिविर संपन्न कराया गया।
जिसमे कन्हा शांति वनम हैदराबाद से प्रशिक्षक श्री अरविन्द परिहार जी ,जायसवाल ने ध्यान के प्रथम दिवस के ध्यान की प्रथम अवस्था के विषय मे बताया गया कि हम शरीर से बुराइयों को दूर करना मन और मस्तिष्क ओर विचारों को संतुलित करना जिससे कि व्यक्ति अपने ज्ञान और विचारों का सदुपयोग करता है। तथा उच्च शिखर को अग्रेषित होता है जिसके कारण स्वयं का उसके परिवार का उसके आसपास के लोगो का तथा देश का सर्वांगीण विकास होता है।
उक्त कार्यक्रम मे MSW/BSW छात्र ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के पद्धिकारी कमल बेलवंशी, मुकेश बेलवंशी ,गौतम बेलवंशी हेमलता नागवंशी सुखवती बेलवंशी, उमेश पंदराम अजय सिरसाम ,दुर्गेश धुर्वे संतोष ढाकरिया मुकेश बोसम सुनीता दर्शमा दुर्गेश सरेआम प्रभु तिवारी राजू कायदा ममता धुर्वे आदि लोगों ने भी अपना भरपुर सहयोग दिया। आगामी एकात्म अभियान दमुआ सेक्टर के 18 ग्राम पंचायतों और दमुआ नगर पालिका के सभी वार्ड मे होना है।
संवाद;मनोज डोंगरे