थाना गुडंबा इलाकाई रहीवासी सुशील मिश्रा के घर में घुस 6गुंडों ने की अर्चना मिश्रा और अन्य महिलाओं को दी अश्लील गालियां,अर्चना मिश्रा का जबरन हाथ पकड़कर घसीटते हुए कहा इसी को उठा ले चलो, अपना सब कुछ बकाया हो जाएगा पेड़?

यूपी गुडंबा थाना

थाना गुडंबा क्षेत्र में मैकाले चौकी के
अंतर्गत यूनिटी निकट पानी टंकी के पास रहने वाली अर्चना मिश्रा के घर गोमती ज्वेलर्स के मालिक व अन्य 6 लोग घर में घुसकर महिलाओं से गाली गलौज व अभद्रता की।

पीड़िता अर्चना मिश्रा के अनुसार गोमती ज्वेलर्स से उनके पति ने कुछ
सामान लिया था जिसका कुछ रुपया बाकी था जो अर्चना के पति हर महीने पेमेंट करते थे एक दो महीने से पेमेंट नहीं दे पाए जिसको लेकर आज गोमती
व उनके भाई व अन्य 5 लोग सुशील
मिश्रा के घर गए घर पर उनकी पत्नी व
बहू थी गोमती और उनके भाई ने बेल
बजाई उस समय अर्चना मिश्रा पूजा कर रही थी जब तक ऊपर से नीचे उतरती गोमती व गोमती के भाई गेट के अंदर घुस आए इतने में अर्चना मिश्रा
जीने से नीचे आई और कहा आप लोग
अंदर कैसे आ गए हो?

इतने में गोमती
का भाई गालियां देते हुए कहां सुशील मिश्रा कहां है? उनको बुलाओ आज पैसा लेकर ही जाएंगे वरन अंजाम बुरा होगा। जिस पर अर्चना
मिश्रा ने कहा मेरे पति घर पर नहीं है आएंगे तो बात कर लेना।

इतना सुनते ही गोमती व गोमती का भाई अन्य 5 लोग गालियां देते हुए अर्चना मिश्रा का हाथ पकड़कर जीने से घसीट लिया और कहने लगे इसी को
गाड़ी में डालने के लिए ले चलो। पैसा वसूल हो जाएगा सब ।

ऐसे में
अर्चना मिश्रा जोर जोर से चिल्लाने लगी मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा होने लगे। इतना सब कुछ देख यह सातों दबंग लोग अपनी-अपनी
गाड़ियों से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले!

पीड़िता ने इसकी सूचना 112 पर दी। थाने में भी लिखित शिकायत की है अब देखना यह होगा कि महिला सशक्तिकरण की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ योगी सरकार की पुलिस द्वारा कार्रवाई होती हैं या नही, या यूं ही दबंगों के हौसले बुलंद होते रहेंगे!

साभार:
आरके मिश्रा ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT