तेज बारिश के चलते हमारे हनुमान मंदिर से लगा पीपल का वृक्ष हुआ जमींदोज
जुन्नार देव
से
तकीम अहमद संवाददाता की खास रिपोर्ट
तेज़ बारिश के कारण हमारे हनुमान मंदिर से लगा पीपल का वृक्ष हुआ धराशायी
जुन्नारदेव
पीपल का वृक्ष पास लगे ट्रांसफार्मर और टीन शेड पर गिरा
बाल बाल बचे लोग, बड़ी दुर्घटना टली, एक घायल
हमारे हनुमान मंदिर में हुआ हादसा
जुन्नारदेव
बीते 2 दिन से अनवरत जारी वर्षा का भयावह रूप अब दिखने लगा है। आज प्रातः लगभग 8:30 बजे शहर मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर तामिया मार्ग पर स्थित हमारे हनुमान मंदिर में प्राचीन पीपल का वृक्ष अचानक ही धराशायी हो गया। बीते 2 दिन में जुन्नारदेव तामिया मार्ग के पदम पठार में तेज बारिश के चलते मिट्टी में लगे इन वृक्षों की पकड़ ढीली हो जाने की वजह से यह वृक्ष आज धराशाई हो गया।
यह वृक्ष पास में ही लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर जा गिरा इसके बाद यहां पास में मंदिर समिति के द्वारा लगाये गए टीन शेड के ऊपर गिर गया। उसी दौरान यहां बैठे श्री हमारे हनुमान मंदिर समिति के सदस्य धीरज सिंह कुशवाहा (धीरू) के सर में गहरी चोटें आई है। इसी दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी महाराज के द्वारा घायल हो चुके मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य धीरज सिंह कुशवाहा को अस्पताल लाया गया. यहां पर घायल धीरज सिंह कुशवाहा का फौरी तौर पर इलाज कर लगभग 14 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल इनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। उधर मंदिर समिति का टीन शेड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बड़ी दुर्घटना टली-
सनातन परंपरा के तहत मंगलवार का दिन खासा अहम था। इस दिन हनुमान जी के उपासक बड़ी मात्रा में इस मंदिर में पहुंचते हैं, लेकिन तेज बारिश के चलते अपेक्षाकृत आज उपस्थिति कम सी थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। पीपल के वृक्ष के अचानक ही ट्रांसफार्मर के ऊपर गिर जाने से शॉर्ट सर्किट हो गया।
शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से लोहे के बने इस टीन शेड पर उसका असर नहीं हुआ, अन्यथा यहां एक बड़ा हादसा हो जाने की संभावना बन गई थी। फिलहाल यहां बने टीन शेड के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद अब मंदिर समिति को नए टीन शेड की व्यवस्था करनी होगी, जिसको लेकर मंदिर समिति ने आम भक्तजनों से अपील की है।