तहसील प्रशासन बेसुध धड़ल्ले से किया जा रहा मिट्टी खनन, कार्रवाई पर हो रही अनदेखी क्या मिलीभगत का चल रहा है मामला?
यूपी
संवाददाता
पवन पांडेय ,मो अरशद यूपी
धड़ल्ले से किया गया मिट्टी खनन,तहसील प्रशासन नहीं की कार्यवाहीं, बीकेटी में मिट्टी खनन का कारोबार जारी।
सर्व चर्चित बख्शी का तालाब क्षेत्र में प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे, लेकिन खनन माफियाओं पर अबतक अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ से चंद कदमों की दूरी पर लखनऊ पश्चिम गांव का पुरवा में एक खेत में बीती रात जेसीबी मशीन व डम्फरों से करीब आठ फिट की गहराई तक मिट्टी की खोदाई कर रात में सीतापुर रोड पर निर्माणाधीन दुकानों एवं मकानों की पटाई के लिए मिटटी गिराई जा रही है।
इस संबंध में एसडीएम बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम गांव में मिटटी खनन की परमीशन नहीं है। क्षेत्रीय लेखपाल को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं परमिशन की आंड में भी धड़ल्ले से खनन जारी है। परमिशन के नाम पर प्राइवेट में मिट्टी बेची जा रही है और खनन विभाग के मानकों को दरकिनार करते हुए धड़ल्ले से मिट्टी का कारोबार किया जा रहा है। जिम्मेदार तहसील प्रशासन कार्रवाई की बजाय खामोशी से तमाशा देखने में मदमस्त क्यों है इस
मामले का जवाब सिर्फ उन्हींको खासे मालूम होगा।लेकिन यह पब्लिक है, सब जानती है?